RRB NTPC दूसरे फेज की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 16 जनवरी से शुरू होंगे एग्जाम

Published : Jan 03, 2021, 07:11 PM IST
RRB NTPC दूसरे फेज की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 16 जनवरी से शुरू होंगे एग्जाम

सार

कैंडीडेट्स अपना ई-कॉल लेटर या एडमिट कार्ड संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा (RRB NTPC phase 2 exam) में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं।

करियर डेस्क. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी (NTPC) परीक्षा का दूसरे फेज का शेड्यूल जारी हो गया है। RRB NTPC की दूसरे चरण की परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होंगी। जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र, तारीख और एससी एसटी (SSC-ST) कैंडीडेट्स के लिए फ्री ट्रैवेलिंग पास 6 जनवरी या उससे पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा (RRB NTPC phase 2 exam) में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं। कैंडीडेट्स अपना ई-कॉल लेटर या एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
  • RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
  • RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले

 

आरआरबी एनटीपीसी के पहले फेज की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू की गई थी। कुल 35000 भर्ती होनी हैं। जिसमें करीब 70 हजार अभ्यर्थियों को सीबीटी परीक्षा से चुना जाएगा। इस फेज के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज