RSMSSB CET Admit Card 2022: 7 जनवरी और 8 जनवरी 2023 को RSMSSB CET Exam आयोजित होगा। इस रिक्रूटमेंट कैंपेन के तहत कुल 2996 खाली पदों को भरा जाएगा। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
एजुकेशन बोर्ड। RSMSSB CET Exam: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड कर दिया गया है। वो उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, वे राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से सीईटी अंडर ग्रेजुएट लेवल के एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह रिक्रूटमेंट कैंपेन कुल 2996 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, RSMSSB CET परीक्षा 7 जनवरी और 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आरएसएमएसएसबी सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें