VDO Exam: दो दिनों तक चार शिफ्ट में होगी परीक्षा, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल, ये है ड्रेस कोड

परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2021 5:30 AM IST

करियर डेस्क. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021 Date) 27 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। परीक्षा 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी। चयन आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

परीक्षा चार शिफ्ट में होगी
प्रदेश के 26 जिलों में 2 दिन तक शिफ्टों में होगी। इस परीक्षा में कुल 14 लाख 92 हजार कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए प्रदेश में जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 456 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा से पहले ही सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी गई है।

Latest Videos


इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, शॉल, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में न जाएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं। इन कपड़ों में बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए। ऐसे कपड़े परीक्षा केंद्र में पहनकर नहीं जा सकते, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके। वहीं, महिला परीक्षार्थी अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जा सकती हैं। 

25 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
नकल और पेपर लीक प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 जिलों में ही परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बाड़मेर, चुरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ में एक भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं। जयपुर में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 228 है। सबसे कम परीक्षा केन्द्र झुंझुनूं में बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?