VDO Exam: दो दिनों तक चार शिफ्ट में होगी परीक्षा, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल, ये है ड्रेस कोड

परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। 

करियर डेस्क. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021 Date) 27 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। परीक्षा 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी। चयन आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

परीक्षा चार शिफ्ट में होगी
प्रदेश के 26 जिलों में 2 दिन तक शिफ्टों में होगी। इस परीक्षा में कुल 14 लाख 92 हजार कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए प्रदेश में जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 456 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा से पहले ही सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी गई है।

Latest Videos


इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, शॉल, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में न जाएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं। इन कपड़ों में बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए। ऐसे कपड़े परीक्षा केंद्र में पहनकर नहीं जा सकते, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके। वहीं, महिला परीक्षार्थी अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जा सकती हैं। 

25 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
नकल और पेपर लीक प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 जिलों में ही परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बाड़मेर, चुरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ में एक भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं। जयपुर में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 228 है। सबसे कम परीक्षा केन्द्र झुंझुनूं में बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'