Sarkari Naukari: डाक विभाग में 1371 पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें सभी डिटेल्स

कुल पदों की संख्या 1371 है जिसमें से 1029 पद पोस्टमैन के, 15 पद मेल गार्ड के और 327 पद एमटीएस के हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2020 है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 11:19 AM IST

करियर डेस्क.  Sarkari Naukari in post office: अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल (महाराष्ट्र पोस्ट ऑफिस) ने पोस्ट मैन , मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ की वैकेंसी निकली है।

कुल पदों की संख्या 1371 है जिसमें से 1029 पद पोस्टमैन के, 15 पद मेल गार्ड के और 327 पद एमटीएस के हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2020 है।

पदों की संख्या

पोस्टमैन- 1029 पद
मेल गार्ड- 15 पद
एमटीएस (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस)- 32 पद
एमटीएस (सब-ऑर्डिनेट ऑफिस)- 295 पद

योग्यता की शर्तें

पोस्टमैन और मेल गार्ड के लिए कैंडीडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं पास होना जरूरी है। महाराष्ट्र में सेलेक्शन के लिए कैंडीडेट को कम से कम 10वीं कक्षा तक मराठी पास होना चाहिए जबकि गोवा में सेलेक्शन के लिए मराठी या कोंकणीं में 10वीं पास होना जरूरी है। सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

कैडीडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा। जबकि सभी पुरुष कैंडीडेट्स को 400 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकि सभी महिला कैंडीडेट्स को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

Share this article
click me!