Sarkari Naukri 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए BSF में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका, 80 हजार होगी सैलरी

सीमा सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है। बीएसएफ की तरफ से भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, उनकी अधिकतम उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2022 6:00 PM IST

करियर डेस्क : देश की रक्षा का सपना लिए युवाओं के लिए खुशखबरी है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कई पदों पर वैकेंसी (BSF Recruitment 2022) निकाली है। ये भर्ती 1300 से ज्यादा पदों पर की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तो मिलेगी ही साथ ही बॉर्डर की जिम्मेदारी भी मिलेगी। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 1312 पद
हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर- 982 पद
हेड कॉन्स्टेबल रेडियो मैकेनिक- 330 पद

Latest Videos

कब से कर सकेंगे आवेदन
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी की गई है, उसके मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त, 2022 से शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार 28 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से इस रिक्रूटमेंट के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कॉन्स्टेबल रेडियो मैकेनिक के लिए 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही 2 साल आईटीआई सर्टिफिकेट करने वाले या फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं उनकी अधिकतम उम्र 25 साल ही होनी चाहिए।

कितना होगा वेतन
इस भर्ती प्रक्रिया में फाइनल रुप से पास होने वाले कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपए से लेकर 81,100 तक सैलरी मिलेगी। उम्मीदवार को अन्य सुविधाएं और भत्ता भी दिया जाएगा। सैलरी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Agniveer Rally Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती रैली एडमिट कार्ड को लेकर न करें ये गलती

बिहार में बंपर वैकेंसी : सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों