
करियर डेस्क. बैंक में जॉब की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क (Clerk Recruitment 2021) पदों के लिए भर्ती निकली है। एसबीआई क्लर्क 2021 परीक्षा का नोटिफेकेशन 26 अप्रैल, 2021 को जारी हुआ है। कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 5327 क्लर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई द्वारा निर्धारित 750 रुपये की फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
कब होंगे एग्जाम
परीक्षा जून, 2021 को होगी। अप्लाई करने की प्रोसेस 27 अप्रैल से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई, 2021 है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मान्य डिग्री रखने वाले उम्मीदवार SBI क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 तक 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
कौन कर सकता है अप्लाई?
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 16, अगस्त 2021 तक अपनी स्नातक डिग्री का प्रमाण-पत्र समिट करना होगा।
जरूरी तारीखें
अप्लाई करने के लिए कितनी आयु
अप्लाई करने वाली की आयु 1 अप्रैल 2021 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले का जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमेन को नियमानुसार छूट दी गई है।
कैसे करें अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi