School Closed in UP: कोरोना का कहर देख योगी सरकार ने बंद किए स्कूल, 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद

 रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी ने मंगलवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर कोरोना संक्रमण की समीक्षा की और कई अधिकारियों को कई निर्देश भी जारी किए। सीएम योगी ने कक्षा 1 से 8वीं तक प्रदेश के सभी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 5:34 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 11:05 AM IST

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिर स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं। यूपी में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश के सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं। 

दूसरी ओर यूपी में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी हैं, लेकिन 15 अप्रैल से चुनावी शेड्यूल के बाद इसे आगे बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स, इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि मई के पहले हफ्ते में 4 या 5 तारीख से परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 

Latest Videos

बहरहाल, सीएम योगी ने मंगलवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर कोरोना संक्रमण की समीक्षा की और कई अधिकारियों को कई निर्देश भी जारी किए। सीएम योगी ने कक्षा 1 से 8वीं तक प्रदेश के सभी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए।

संदिग्ध मामले में आरटीपीसीआर अनिवार्य

बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना के संदिग्ध मामलों में आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही उन्होंने टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम योगी ने कहा कि समूहों में संचालित संस्थानों, बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आदि में टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए।

निगरानी समितियों को संक्रिय करने के निर्देश

सीएम योगी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को भी पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण की निगरानी के लिए सीएम में हर वार्ड और गांव में निगरानी समिति के गठन के भी निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लगातार लोगों  को जागरूक  करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए और मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराया जाए सुनिश्चित

सीएम योगी ने कहा कि अन्य सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इजाल की  सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाए और नियंत्रण के भी प्रभावी इंतजाम किए जाएं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल