
SNAP Result 2025 Expected Cutoff: Symbiosis National Aptitude Test (SNAP) 2025 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट SNAPTEST.org पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने सुबह 10 बजे SNAP 2025 का स्कोरकार्ड एक्टिव किया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
SNAP 2025 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर 2025 को किया गया था। तीनों ही शिफ्ट्स का पेपर आसान स्तर का माना गया। जिन कैंडिडेट्स ने एक से ज्यादा सेशन में परीक्षा दी थी, वे अपने बेस्ट स्कोर के आधार पर सिम्बायोसिस संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SNAP रिजल्ट केवल ऑनलाइन लॉगिन के जरिए ही देखा जा सकता है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में ये अहम जानकारियां मिलेंगी-
SIU (Symbiosis International University) में एडमिशन के लिए संभावित कटऑफ पिछले साल जैसी ही रहने की उम्मीद है। PI शॉर्टलिस्टिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
कुछ प्रमुख कॉलेजों की अनुमानित कटऑफ इस प्रकार है-
SNAP 2025 के जरिए एडमिशन प्रक्रिया में इस बार राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) नहीं कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया में अब सिर्फ ग्रुप एक्सरसाइज (GE) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल होंगे।
Symbiosis संस्थानों में फाइनल मेरिट लिस्ट इन पैमानों पर तैयार की जाएगी-
जिन उम्मीदवारों ने SNAP 2025 क्वालिफाई किया है, उन्हें अब यह देखना चाहिए कि उनके स्कोर के आधार पर वे किन सिम्बायोसिस कॉलेजों में एडमिशन के योग्य हैं। वहीं, जिनका स्कोर उम्मीद से कम रहा है, वे आने वाले अन्य MBA एंट्रेंस एग्जाम्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। SNAP 2025 का रिजल्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और सभी तीनों सेशन्स के स्कोरकार्ड एक साथ जारी कर दिए गए हैं।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।