31 जनवरी है एसएससी CGL परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख, 6506 पदों पर होनी है भर्ती

बता दें कि, 6506 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल 2020 भर्ती नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2020 को जारी किया था। इनमें शामिल किये गए पदों का विवरण नीचे दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 12:10 PM IST / Updated: Jan 29 2021, 05:49 PM IST

करियर डेस्क.  SSC CGL 2020 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2020 (SSC CGL 2020) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रविवार शाम तक ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करें। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है। इसके बाद कैंडिडेट्स कोई इस परीक्षा को लेकर कोई भी आवेदन अप्लाई नहीं कर सकेंगें। 

बता दें कि, 6506 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल 2020 भर्ती नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2020 को जारी किया था। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें। इनमें शामिल किये गए पदों का विवरण नीचे दिया गया है। 

आवेदन शुल्क 

सामान्य कैंडिडेट्स के लिए – 100 रुपये.
एससी/एसटी/ महिला/ भू.पू.सैनिक – कोई शुल्क नहीं 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन 2 फरवरी 2021 को रात साढ़े 11 बजे तक कर सकेंगें। वहीं चालान के जरिए ऑफलाइन मोड़ में भुगतान 6 फरवरी तक कर सकेंगे। 

पदों का विवरण

ग्रुप बी के पद (Group B) 

 

ग्रुप सी (Group C) 

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification/Eligibilty)

कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के पदों के सिवाय ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स कि किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की परीक्षा पास होनी चाहिए, जबकि कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए स्नातक एवं 60 फीसदी अंकों के साथ गणित विषय में 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)  

इन पदों केलिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वैसे विभिन्न पदों के लिए अलग –अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। 

कब होगी SSC CGL परीक्षा

एसएससी सीजीएल 2020 की टियर -1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 29 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी।  जो कैंडिडेट्स टियर -1 की परीक्षा में पास होंगे उन्हें टियर -2 की परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसकी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जायेगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब 6506 पदों को भरा जायेगा। 

Share this article
click me!