SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 5,846 पदों पर आए 28 लाख आवेदन, यहां देखें परीक्षा की तिथि

Published : Nov 27, 2020, 11:17 AM ISTUpdated : Nov 27, 2020, 11:27 AM IST
SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 5,846 पदों पर आए 28 लाख आवेदन, यहां देखें परीक्षा की तिथि

सार

इन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया हो, तो इन वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

करियर डेस्क. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 नवंबर से शुरू हो रही है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में भर्तियां होनी हैं। इन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया हो, तो इन वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको इस परीक्षा के लिए आए आवेदन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए 28 लाख 77 हजार 35 आवेदन आए हैं।

मिलेगा इतना वेतन

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर भर्तियां होनी है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 5,200 - 20,200 + ग्रेड वेतन 2,000 / रुपए मिलेंगे। 

तीन पालियों में होगी परीक्षा

इसके लिए परीक्षाएं 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच होगी। यह परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में होगी। पहली पाली 9 बजे से 10.30 तक और दूसरी 12.30 से 2 बजे और तीसरी 4 से 5.30 तक होगी।

यह परीक्षा बिहार और यूपी के 17 जिलों में होगी कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार