SSC MTS 2021: एसएससी मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा के लिए फीस पेमेंट की तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें भुगतान

Published : Apr 02, 2021, 11:20 AM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 11:44 AM IST
SSC MTS 2021: एसएससी मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा के लिए फीस पेमेंट की तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें भुगतान

सार

कैंडिडेट्स पांच से छह अप्रैल तक बैंक चलान के जरिए फीस भुगतान कर सकते हैं। पहले फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 29 मार्च थी, लेकिन इस दिन होली के कारण बैंक बंद थे। बढ़ी हुई तारीख में फीस भुगतान की सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 25 मार्च से पहले चलान जनरेट कर लिया था।

करियर डेस्क. SSC MTS 2021:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा (SSC MTS 2021) के लिए पेमेंट की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब होली के दौरान बैंकों की छुट्टी को देख ये फैसला लिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन  21 मार्च 2021 थी।

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

कैंडिडेट्स पांच से छह अप्रैल तक बैंक चलान के जरिए फीस भुगतान कर सकते हैं। पहले फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 29 मार्च थी, लेकिन इस दिन होली के कारण बैंक बंद थे। बढ़ी हुई तारीख में फीस भुगतान की सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 25 मार्च से पहले चलान जनरेट कर लिया था।

एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट

नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

बता दें कि एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021 थी। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इसकी डिटेल बाद में दे दी जाएगी. इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा तिथियां

टियर - 1 (पेपर-1) सीबीटी की डेट - 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
टियर - 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर - 21 नवंबर 2021

 

चयन प्रक्रिया

  • पेपर-1 और पेपर-2. 
  • पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा।
  • पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा, ये लिखित परीक्षा होनी जिसमें कैंडिडेट्स सफल कैंडिडेट्स को ही बुलाया जाएगा। 
  • फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
  • पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं।
  • पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।


नोट: इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

PREV

Recommended Stories

CLAT Result 2026 जारी, यूजी में बेंगलुरु और पीजी कैटेगरी में दिल्ली आगे, जानिए टॉप स्कोर
UPSC NDA 2026: क्या बिना मैथ्स भी भर सकते हैं फॉर्म?