SSC MTS 2021: एसएससी मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा के लिए फीस पेमेंट की तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें भुगतान

कैंडिडेट्स पांच से छह अप्रैल तक बैंक चलान के जरिए फीस भुगतान कर सकते हैं। पहले फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 29 मार्च थी, लेकिन इस दिन होली के कारण बैंक बंद थे। बढ़ी हुई तारीख में फीस भुगतान की सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 25 मार्च से पहले चलान जनरेट कर लिया था।

करियर डेस्क. SSC MTS 2021:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा (SSC MTS 2021) के लिए पेमेंट की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब होली के दौरान बैंकों की छुट्टी को देख ये फैसला लिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन  21 मार्च 2021 थी।

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

Latest Videos

कैंडिडेट्स पांच से छह अप्रैल तक बैंक चलान के जरिए फीस भुगतान कर सकते हैं। पहले फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 29 मार्च थी, लेकिन इस दिन होली के कारण बैंक बंद थे। बढ़ी हुई तारीख में फीस भुगतान की सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 25 मार्च से पहले चलान जनरेट कर लिया था।

एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट

नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

बता दें कि एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021 थी। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इसकी डिटेल बाद में दे दी जाएगी. इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा तिथियां

टियर - 1 (पेपर-1) सीबीटी की डेट - 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
टियर - 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर - 21 नवंबर 2021

 

चयन प्रक्रिया


नोट: इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS