करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए हैं वो कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर वैकेंसी (SSC Stenographer) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 11, 12 और 15 नवंबर 2021 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन के लिए कैंडिडेट्स 04 नवंबर 2020 तक का समय दिया गया था। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में सिलेक्शन की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
आंसर-की हो चुकी थी जारी
परीक्षा की आंसर-की 25 नवंबर को जारी हुई थी। आंसर-की में चैलेंज करने के लिए आपको प्रति सवाल 100 रुपए फीस भरनी थी। यह प्रक्रिया आप 28 नवंबर 2021 शाम 6 बजे तक के लिए थी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2020 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप हुई और इसमें जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलीजेंसी और रीजनिंग, आदि विषयों से कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे। स्टेनोग्राफर पेपर 1 परीक्षा निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए हैं।
इसे भी पढ़ें- IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर
UPTET 2021: इस बार कड़ी तैयारी के बीच होगा एग्जाम, दो सेटों में तैयार किया गया है पेपर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi