UPTET 2021: 21 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम, दो शिफ्ट में होंगे पेपर

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) की परीक्षाएं आज (रविवार, 23 जनवरी ) को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। राज्य के सभी 75 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर कुल 21,65,181 कैंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 2:21 AM IST

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) की परीक्षाएं आज (रविवार, 23 जनवरी ) को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के सभी 75 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर कुल 21,65,181 कैंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए शामिल होंगे। बता दें कि पहले ये परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी लेकिन परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इस बार परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमों को तैनात किया है। वहीं, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही कैंडिडेट्स को केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

जानकारी के मुताबिक राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के दरवाजे डेढ़ घंटे पहले ही खोल दिए जाएंगे, ताकि केंद्रों पर भीड़ न लगे और अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परीक्षा हॉल में जाने में परेशानी न हो। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक 2532 केंद्रों पर परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक 873553 अभ्यर्थी 1733 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे।

इस सब के अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए प्रदेश में दो कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम के नंबर 9454400006, 9454400007, 0522-2239295 हैं। ये भी जानकारी मिली है कि इस बार प्रशासन सीसीटीवी फुटेज से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग पर जोर दे रहा है। परीक्षा पेपर मिलने से लेकर, सील होने तक हर पहलू को रिकॉर्ड किया जाएगा। परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे, ऐसे में हर केंद्र परस्टैटिक मैजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और कक्ष निरीक्षक मौजूद रहने वाले हैं।

बसों के रूट तय
हर शहर में परीक्षा सेंटर तक कैंडिडेट्स को पहुंचाने के लिए आठ रूट तय किए गए है। हर एरिया के हर रूट नंबर की बसें होंगी। हर सिटी बसों के रूट नंबर तय किए गए हैं। जिससे परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा सेंटर पहुंच सके।

इसे भी पढ़ें- IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर

UPTET 2021: इस बार कड़ी तैयारी के बीच होगा एग्जाम, दो सेटों में तैयार किया गया है पेपर

Share this article
click me!