स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशल कैडर ऑफिसर पद पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के पद पर बहालियां निकली हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 9:43 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 03:16 PM IST

करियर डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के पद पर बहालियां निकली हैं। कुल 77 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर, 2019 है। बता दें कि इस पद पर बहाली को लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चुनाव इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

जुलाई में भी जारी हुआ था नोटिफिकेशन
बता दें कि इस पद के लिए इस वर्ष जुलाई में भी नोटिफिकेशन जारी हुआ था। यह उससे अलग है। बहाली रेग्युलर और कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर होगी। मैनेजर एनालिस्ट और डिप्टी मैनेजर पदों पर रेग्युलर बहाली होगी, वहीं सीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर बहाली होगी। 

आयु सीमा
- डिप्टी मैनेजर - 25 से 35 वर्ष
- मैनेजर एनालिस्ट - 27 से 37 वर्ष
- एग्जीक्यूटिव - अधिकतम  30 वर्ष
- सीनियर एग्जीक्यूटिव - अधिकतम 35 वर्ष
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - अधिकतम 37 वर्ष
- आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी, वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। 

शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और विकलांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया
चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में हासिल स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी। 
 

 

Share this article
click me!