अगर कोई भी छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहता है तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करना होगा। इसके बाद उसका रिजल्ट सामने आ जाएगा, जिसे वह सुरक्षित रख सकता है।
करियर डेस्क : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Tamil Nadu 12th Results 2022) जारी कर दिया गया है। 93.76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने मार्क्स देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.nic.in और dge.tn.nic.in पर लॉग इन करना होगा। 10वीं के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित होगा।
93.76 प्रतिशत छात्र 12वीं में पास
तमिलनाडु 12वीं परिणाम 2022 के आंकड़े देखें तो परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 9 लाख 12 हजार थी। 31,034 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 93.76 प्रतिशत यानी कि 8 लाख 21 हजार स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 96 फीसदी लड़कियां और 90 फीसदी लड़के पास हुए हैं। छात्रों को 12वीं की परीक्षाओं को पास करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत नंबर चाहिए। पिछले साल 10वीं-12वीं दोनों परीक्षाओं में पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था।
10वीं में 90.07% छात्र पास
वहीं, 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो इस साल आयोजित परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 55 हजार 139 छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 8 लाख 21 हजार 994 छात्र पास हुए हैं। कुल 90.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.38 प्रतिशत रहा जबकि 85.83 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
फेल होने वाले निराश न हों
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं। ऐसे छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए। जुलाई और अगस्त में 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा होगी। जिसके जरिए उन्हें एक और मौका मिलेगा। दो दिनों में तारीखों का ऐलान किया जाएगा। छात्र इस परीक्षा के जरिए अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें
12वीं पास छात्राओं के लिए बेहतरीन मौका: बिना परीक्षा गांव में ही कर सकती हैं सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम
12वीं के बाद दें करियर को उड़ान : मार्क्स कम हैं तो न हो निराश, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगी शानदार सैलरी