UPSC Civil Service Mains के GS में करना चाहते हैं बेहतर स्कोर तो ये 7 टेक्निक्स पढ़ लीजिए.. जरूर आएंगे काम

यूपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में स्पष्ट दिया है कि परीक्षा का बेसिक मोटिव उम्मीदवारों की बौद्धिक विशेषताओं और समझ की गहराई का आकलन करना है। ऐसे में अगर आप परीक्षा में जवाब लिखते समय इसे प्रदर्शित करते हैं, तो परीक्षक इसे पहचान लेता है। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 25, 2022 3:22 PM IST

करियर डेस्क। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) देश में सिविल सेवाओं में योग्य लोगों की भर्ती के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार को ग्रुप ए और ग्रुप बी सिविल सेवा पदों का हिस्सा बनने और भारत सरकार के लिए काम करने का अवसर मिलता है। परीक्षा में प्रीलिम्स, मेन्स और एक पर्सनाल्टी टेस्ट या इंटरव्यू होता है। 

प्रोफेसर एसके खन्ना समिति की सिफारिशों के बाद सरकार ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा प्रारूप में संशोधन को मंजूरी दे दी थी। प्रारंभिक परीक्षा में दो आब्जेक्टिव टाइप (एमसीक्यू) प्रश्न पत्र शामिल हैं। इसमें सामान्य अध्ययन-I और सामान्य अध्ययन-II या सीएसएटी शामिल हैं। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स देने के योग्य होते हैं और मेन्स पास करने वाले को इंटरव्यू के तैयार रहना होगा। 2022 के रिजल्ट पर गौर करें तो केवल 19.3 प्रतिशत उम्मीदवारों ने यूपीएससी के सभी स्तर पास किए और इंटरव्यू में शामिल हुए। 

वहीं, यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 12 महीने की कठिन तैयारी करना और सीखना जरूरी है। मेन्स में बेहतर स्कोर करने के लिए उम्मीदवार के पास सही प्लानिंग और तकनीक की समझ होनी चाहिए। इस रिपोर्ट में यूपीएससी मेन्स के लिए सामान्य अध्ययन (जीएस) के पेपर में उम्मीदवारों को बेहतर स्कोर करने में मदद करने की जरूरी टिप्स दी जा रही है। यूपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का बेसिक मोटिव उम्मीदवारों की बौद्धिक विशेषताओं और समझ की गहराई का आकलन करना है। यूपीएससी में हाई स्कोर करने के लिए जवाब को सही तरीके से प्रेजेंट करने और बेहतर स्किल तथा तकनीक के साथ सब्जेक्ट की पूरी समझ जरूरी है। तो आइए जानते हैं जीएस मेन्स पेपर में बेहतर स्कोर करने की 7 बेहतर टिप्स या तकनीक कौन सी हैं। 

विजुअल रिप्रेजेंटेशन के लिए जाएं 
उम्मीदवारों के लिए विजुअल रिप्रेजेंटेशन के मेन प्वाइंट्स को लिख लेना अच्छी रणनीति साबित हो सकती है। मेन कोर पार्ट का उत्तर वैलिड प्वाइंट और सार के साथ दिया जाना चाहिए। वहीं, जो कोर पार्ट नहीं है, उनका जवाब डायाग्राम, चार्ट, ग्रॉफ और फ्लो चार्ट का इस्तेमाल करके दिया जा सकता है। यह परीक्षक को अपनी विषय पर स्पष्टता दिखाता है। 

पेस्टल एप्रोच 
यह 7-5-3 एप्रोच में लिंक हैं। किसी सवाल को पूरा करने में 7 मिनट लगाने का विचार करें। कम से कम 5 मेन प्वाइंट्स को लिस्ट करें और पेस्टल के जरिए कम से कम 3 अलग-अलग दृष्टिकोण का उपयोग कर जवाब लिख दें, जो कि राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, तकनीकी, कानूनी और पर्यावरणीय कारक यानी एनवायर्नमेंटल फैक्टर पर आधारित हो। 

राइट टोनोलिटी मेनटेन रखें 
एक उम्मीदवार के तौर पर किसी को मॉडरेट टोन में ही जवाब देना चाहिए। न्यूट्रल और आब्जेक्टिव बेस्ड जवाब यह तय करते हैं कि आप मेन प्वाइंट्स के सभी पहलू को गहराई से समझाते हुए आइडिया शेयर करें। इस तरह, आप सवाल का अपना पूरा एनालिसिस बता सकते हैं। 

आवश्यक पहलुओं को शामिल करें 
एक उम्मीदवार के लिए जवाब के सभी पहलुओं को कवर करना जरूरी है। उम्मीदवार को उपयुक्त जवाब तैयार करते समय विशेषताओं, शक्तियों और कमजोरियों का उल्लेख करना चाहिए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करना अहम है कि जवाब कम और स्पष्ट शब्दों में बताया जाए। 

फॉरमेटिंग प्रॉपर यानी उचित तरीके से हो 
हर उम्मीदवार को जवाब के फॉरमेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है। उम्मीदवार मेन प्वाइंट्स को हाइलाइट करें और हेड लाइंस को अंडरलाइन करें। सबहेड्स, पैराग्राफ और प्वाइंटर्स में अंतर स्पष्ट होना चाहिए। इस तरह, जवाब पढ़ने में स्पष्ट आसान होते हैं।

पिछले पेपर्स और मॉक पेपर्स को एक्सप्लोर करें
उम्मीदवार अगर गाइडलाइंस और टाइम फ्रेम पर फोकस करते हुए बीते वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट को हल करता है, तो उसके पास पेपर को सही ढंग से पूरा करने का बेहतर मौका होगा। यही नहीं, यह उम्मीदवार को परीक्षा के लिए सही तरीके से जवाब तैयार करने में मदद करेगा और गलतियों को लेकर अलर्ट करेगा। 

ट्रेंड्स को लेकर अपडेट रहें 
करंट अफेयर्स UPSC परीक्षा के सबसे महत्वपूर्ण भागों में एक हैं। मौजूदा ट्रेंड्स पर अपडेट रहने से उम्मीदवार को मुख्य जवाब के साथ रियल लाइफ के उदाहरण को भी लिखने का मौका मिलेगा। ऐसा जवाब दूसरों से आपको बढ़त दिलाएगा और अधिक स्कोर करा सकता है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!