चेन्नई में पहली बार आयोजित हुआ कू कनेक्शन्स, टीआर विवेक IFFCO IIMCAA Award से सम्मानित

Published : Mar 19, 2022, 05:27 PM IST
चेन्नई में पहली बार आयोजित हुआ कू कनेक्शन्स, टीआर विवेक IFFCO IIMCAA Award से सम्मानित

सार

तमिलनाडु में पहली बार 'कू कनेक्शन्स 2022- चेन्नई' का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर जर्नलिस्ट चित्रा महेश ने पर्यावरण रिपोर्टिंग के लिए टीआर विवेक (TR Vivek) को इफको आईआईएमसीएए पुरस्कार (IFFCO IIMCAA Award) से सम्मानित किया।

चेन्नई. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एलुमनी एसोसिएशन (IIMCAA) तमिलनाडु चैप्टर ने शनिवार को 'कू कनेक्शन्स 2022' (KOO Connections) का आयोजन किया। दी रेंट्री होटल (The Raintree Hotel) में आयोजित इस वार्षिक बैठक में पूर्व छात्र शामिल हुए। तमिलनाडु में पहली बार 'कू कनेक्शन्स 2022- चेन्नई' का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर जर्नलिस्ट चित्रा महेश ने पर्यावरण रिपोर्टिंग के लिए टीआर विवेक (TR Vivek) को इफको आईआईएमसीएए पुरस्कार (IFFCO IIMCAA Award) से सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य अनिमेष विश्वास ने की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्रा महेश ने तमिलनाडु चैप्टर की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं, मोहन आर ने सभी पत्रकारों के लिए कम से कम एक कैटेगरी ओपन करके आईआईएमसीएए अवार्ड्स की पहुंच बढ़ाने का सुझाव दिया। आईआईएमसीएए के उपाध्यक्ष प्रभात उपाध्याय, सचिव अतुल गुप्ता, जसीम उल हक, पूर्व संगठन सचिव रितेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, कर्नाटक चैप्टर सचिव चैतन्य कृष्णराजू ने भी बैठक को संबोधित किया।

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?