UBSE 12th Result 2022 toppers list: 12वीं की परीक्षा में दीया राजपूत ने किया टॉप, देखें मैरिट लिस्ट

Published : Jun 06, 2022, 06:57 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 06:58 PM IST
UBSE 12th Result 2022 toppers list: 12वीं की परीक्षा में दीया राजपूत ने किया टॉप, देखें मैरिट लिस्ट

सार

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 2022 की परीक्षा में 82.63% स्टूडेंट पास हुए। इनमें लड़कियों का प्रतिशत 85.38, जबकि लड़कों का 79.74 प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में टॉपर भी लड़की ही रही। मैरिट लिस्ट में उत्तराखंड की दीया राजपूत ने टॉप किया है।

UBSE UK 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड द्वारा अयोजित की गई 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। 2022 की परीक्षा में 82.63% स्टूडेंट पास हुए। इनमें लड़कियों का प्रतिशत 85.38, जबकि लड़कों का 79.74 प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में टॉपर भी लड़की ही रही। दीया राजपूत ने मैरिट लिस्ट में टॉप किया है। दीया को 500 में से 485 अंक मिले और उन्होंने 97% के साथ ही टॉप किया।

12वीं में इतने स्टूडेंट हुए पास : 
बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए है। उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट देखने के लिए ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के बीच हुई थीं। दोनों परीक्षाओं में परीक्षा में 2,42,955 स्टूडेंट शामिल हुए थे। 

यहां देखें मैरिट लिस्ट : 

स्टूडेंट मार्क्स (500 में से)
दीया राजपूत485
अंशुल बहुगुणा484
सुमित सिंह मेहता483
दर्शीत चौहान 483
विवेक कुमार दिवाकर482
विपिन सिंह481
आसन अंसारी 481
शालिनी 481
वरनदीप कौर सैनी481
मोहित जोशी480
आशना478
सागर पुरोहित478
कमल बिष्ट478
अंकित पांडे477
श्रेया चौधरी477
अमन बिष्ट476
खुशी476
मोहित जोशी475

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट : 
स्‍टेप 1: सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'यूबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम 2022' पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर भर सबमिट बटन दबाएं। 
स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट रख लें। 

ये भी देखें : 

Gujarat Board SSC Result 2022 Declared: 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी, सूरत का रिजल्ट सबसे अच्छा, पाटण का कम

RBSE 12th Result 2022 Arts : 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 97.21 छात्राएं पास

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग