MP में UG-PG की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से होंगी, 10वीं-12वीं छोड़कर सभी क्लास की परीक्षाएं रद्द

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government schools) में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थागित कर दिया गया है। पहली से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कॉलेज छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की आखिरी साल की परीक्षाएं (MP UG-PG Exam 2021) ओपन बुक सिस्टम से होंगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस बार छात्र कॉलेज जाकर परीक्षा नहीं देंगे।

ऑनलाइन मिलेगा पेपर
मध्य प्रदेश में संचालित सभी विश्वविद्यालयों द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज के परीक्षा हॉल में बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जाएगी। अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र नेट पर या एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। पेपर सॉल्व करने के बाद छात्र आंसर शीट अपने नजदीकी सेंटर पर जमा करेंगे। 

Latest Videos

क्या है ओपन बुक सिस्टम
यूजी और पीजी के छात्रों को पेपर ऑनलाइन या अन्य माध्यम से मिलेगा। इसके बाद स्टूडेंट अपने घर में पेपर सॉल्व करेंगे और निर्धारित समय में आंसर सीट को जमा करेंगे। छात्रों को आंसर सीट जमा करने के लिए विकल्प दिया गया है। छात्र अपने किसी भी नजदीकी कॉलेज या संटर पर जाकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में 5 अप्रैल से यूजी और पीजी की परीक्षाएं होने वाली थीं लेकिन कोरोना संक्रम के बढ़ते मामलों के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने इसे स्थगित कर दिया था और अब पेपर जून में कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी तक पेपर को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं कि गई है। 

9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी रद्द
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government schools) में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। छात्रों का मूल्यांकन (Evaluation) इस सत्र में लिए गए रिवीजन टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं स्थागित
कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थागित कर दिया गया है। परीक्षाएं जून महीने में प्रस्तावित हैं। वहीं, दूसरी तरफ पहली से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?