आपको बता दें, यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा 24 सितंबर से नवंबर 13 के बीच हुई थी। 8.50 लाख कैंडीडेट्स ने परीक्षा में रजिस्टर किया था, जिसके बाद 5,26,707 कैंडिडेट्स ने टेस्ट दिया।
करियर डेस्क. यूजीसी नेट 2020 परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 लाख कैंडीडेटस के नतीजों की घोषणा की। आप रिजल्ट को एनटीए (NTA) की वेबसाइट पर देख सकते है।
यूजीसी एनईटी 2020 रिजल्ट को यहां डायरेक्ट लिंक पर देखा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इस दिये गये लिंक में अपना यूजर आईडी समेत पासवर्ड डाल लॉगिन करना होगा।
आपको बता दें, यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा 24 सितंबर से नवंबर 13 के बीच हुई थी। 8.50 लाख कैंडीडेट्स ने परीक्षा में रजिस्टर किया था, जिसके बाद 5,26,707 कैंडिडेट्स ने टेस्ट दिया। परीक्षा में 1,56,882 कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी में बैठे थे। वहीं, 1,92,434 ओबीसी-एनसीआई में, तो वहीं 88,914 एससी कैटेगरी में बैठे थे।
इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा 2020 की फाइनल आंसर की रिलीज की गई थी। ये आंसर की 81 विषयों के लिए रिलीज हुई हैं, जिनमें इंग्लिश, कॉमर्स और हिंदी प्रमुख हैं। इन आंसर कीज को सभी ऑब्जेक्शंस और चैलेंजेस आने और उन्हें चेक करने के बाद ही जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार करीब साढ़े आठ लाख से ऊपर कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से करीब साढ़े पांच लाख ने परीक्षा दी थी।
ऐसे डाउनलॉड करें अपना रिजल्ट
1- सबसे पहले आप यूजीसी एनईटी जून 2020 की वेबसाइट पर जाएं।
2- उसके बाद होम पेज पर दिये गये यूजीसी एनईटी जून 2020 एनएटी स्कोर नोटिफिकेश्न के दिये गये ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- जिसके बाद आप लॉगिन पेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
4- यहां आप अपना एपलिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्क्योरिटी पिन डाल सब्मिट करें।
5- जिसके बाद आपका यूजीसी एनईटी जून 2020 स्कोर स्क्रीन पर आ जाएगा।
नोट: चयनित हुए कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को डाउनलॉड कर उसका प्रिंट निकालकर रख लें। कोई करेक्शन या आपत्ति हो तो वेबासइट पर दर्ज कराएं।