UGC NET 2021: 20 नवंबर से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं, एग्जाम सेंटर में पहुंचने से पहले कैंडिडेट्स पढ़े गाइडलाइन

कैंडिडेट्स से कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को मास्क पहनना अनिवार्य है। एजेंसी ने पहले केवल 20 से 24 नवंबर, 2021 तक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 1:09 PM IST

करियर डेस्क. यूजीसी नेट 2021 ( UGC NET 2021) के एग्जाम 20 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। यह परीक्षा 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर गाइडलाइन (Guidelines) जारी की है।  एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले NTA द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को एक बार जरूर पढ़ें।

जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, कैंडिडेट्स को परीक्षा के रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा। परीक्षा में, दो फोटो आईडी कार्ड के साथ प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

Latest Videos

कोरोना के नियमों का करना होगा पालन
कैंडिडेट्स से कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को मास्क पहनना अनिवार्य है। एजेंसी ने पहले केवल 20 से 24 नवंबर, 2021 तक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए थे। यूजीसी नेट 2021 के शेष दिनों के लिए प्रवेश पत्र एनटीए द्वारा जारी किए जाने बाकी हैं। 

ये हैं जरूरी निर्देश 

यूजीसी नेट हेल्पलाइन
यूजीसी नेट परीक्षा 2021 या एडमिट कार्ड के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है। अगर आपको यूजीसी नेट एग्जाम से संबंधित किसी स्पष्टीकरण की जरूरत हो, तो आप एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर भी एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UGC NET: तीसरे और चौथे दिन के एग्जाम के लिए Admit Card जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

 

Government Job: इंडियन आर्मी में 200 पोस्ट के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

UPTET 2021: जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न, किन-किन सब्जेक्ट के देने होंगे पेपर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर