लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूपी BEd ज्‍वाइंट एंट्रेंस रिजल्ट, इस प्रोसेस के साथ डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

लखनऊ यूनिवर्सिटी UP B.Ed का परिणाम स्‍कोरकार्ड के रूप में जारी क‍िया है। पेपर-1 और पेपर-2 में छात्रों ने जो अंक प्राप्‍त किया है, उसकी जानकारी स्‍कोरकार्ड में दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 1:15 PM IST

करियर डेस्क. UP BEd JEE Result 2020: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UP B.Ed JEE 2020 परिणाम जारी कर द‍िया है। यूपी बीएड ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन के नतीजे (UP B.Ed JEE 2020) आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर घोषित किए गए हैं। उम्‍मीदवार अपनी आईडी और पासवर्ड (UP B.Ed JEE id and password) की मदद से रिजल्‍ट देख सकते हैं।

लखनऊ यूनिवर्सिटी UP B.Ed का परिणाम स्‍कोरकार्ड के रूप में जारी क‍िया है। पेपर-1 और पेपर-2 में छात्रों ने जो अंक प्राप्‍त किया है, उसकी जानकारी स्‍कोरकार्ड में दी गई है।

इसके साथ टोटल मार्क्‍स और अन्‍य जानकारियां भी होंगी। परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले छात्रों को UP B.Ed JEE 2020 की काउंसलिंग में बुलाया जाएगा और उनके लिये उत्‍तर प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में सीट अलॉट होगी। बता दें कि इसके जरिये उत्‍तर प्रदेश की कुल 16 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन प्राप्‍त होता है।

इस साल UP BEd ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन, जेईई 2020 परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्‍वविद्यालय ने 8 अगस्‍त को किया था, जिसमें 3.5 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्‍या में इस साल दोगुना बढ़ोतरी देखने को मिली। इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्‍या में इजाफा देखा गया।

डायरेक्‍ट ल‍िंक

UP BEd JEE 2020 Result: ऐसे करें डाउनलोड


1. लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा।
2. वहां दिये गए लिंक UP JEE BEd Result 2020 पर क्‍ल‍िक करना होगा।
3. अब अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
4. स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा।
5. उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें।

Share this article
click me!