UP Board 10th 12th Result 2022: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें मार्क्स

Published : Jun 05, 2022, 03:12 PM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 03:15 PM IST
UP Board 10th 12th Result 2022: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें मार्क्स

सार

UP Board 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। रिजल्ट इस बार भी ऑनलाइन जारी होगा। साथ ही, छात्रों के रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी जानकरी दी जाएगी। 

नई दिल्ली। UP Board 10th 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द हो सकते हैं। माना जा रहा नतीजे कब जारी होंगे, इसका ऐलान आज शाम तक संभवत: कर दिया जाए। हर साल की तरह इस साल भी नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। 

इसके अलावा, बोर्ड फॉर्म भरते समय छात्रों ने अपने जिस ई-मेल का उल्लेख किया होगा, बोर्ड की तरफ से उन्हें रिजल्ट वहां भी भेजा जाएगा। छात्रों को अगर बोर्ड फॉर्म में दिया गया ई-मेल अब याद नहीं है या किसी वजह से वे उसे खोल नहीं पा रहे हैं तो परीक्षा परिणाम  upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic पर भी देखा जा सकता है। 

रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भी आएगा रिजल्ट
दरअसल, बोर्ड एग्जाम की कॉपी जंच चुकी हैं और रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। अब रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में कभी भी नतीजे ऑनलाइन घोषित किए जा सकते हैं। वेबसाइट के अलावा, छात्र अपने पंजीकृत ई-मेल पर रिजल्ट देख सकेंगे। साथ ही, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट भेजा जा सकता है। 

फर्जी खबरों और फर्जी कॉल से रहिएगा अलर्ट 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले ही इससे जुड़े साइबर क्राइम केस आने शुरू हो गए हैं। यही नहीं, कम नंबर आने पर नंबर बढ़वाने वाला फर्जी गैंग भी सक्रिय हो सकता है और दावा करके रुपए खर्च करने पर आपके नंबर बढ़वा दिए जाएंगे। यूपी पुलिस को कई जिलों से अब तक ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं कि नंबर कम आने की दशा में उनसे संपर्क किया जाए। 

यह भी पढ़ें: 

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे