RBSE Result 2022: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

Published : Jun 05, 2022, 12:21 PM IST
RBSE Result 2022: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

सार

RBSE Rajasthan Board 10th and 12th Result 2022 Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के कला संकाय यानी आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट चेक करने और इससे जुड़े अपडेट्स के लिए एशियानेट हिंदी के साथ जुड़े रहें। 

नई दिल्ली। RBSE Rajasthan Board 10th and 12th Result 2022 Updates: राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षा के आर्ट स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होनके बाद छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। 

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई (RBSE) ने हाल ही में साइंस और कॉमर्स सेक्शन का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसके बाद से आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी और नतीजे चेक करनके के लिए छात्र  rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, results.nic.in वेबसाइटों पर भी लगातार नजर रखें। 

राजस्थान बोर्ड एक दिन पहले नोटिस जारी कर सूचना देगा 
राजस्थान बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जल्द जारी होंगे। रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले डिपार्टमेंट की ओर से इस बारे में आधिकाारिक नोटिस दिया जाएगा। इसमें तारीख और समय दोनों का उल्लेख किया जाएगा। छात्र और अभिभावक लगातार वेबसाइट पर नजर रखें और तब तक के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करें। 

पास होने के लिए सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी
बता दें कि राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। वहीं, जो छात्र रिजल्ट में आए नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे, वे चाहें तो रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से विंडो ओपेन की जाती है और इसकी  जानकारी कार्यालय से या फिर वेबसाइट से ली जा सकती है। हालांकि, रीचेकिंग प्रॉसेस के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते बोर्ड आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर देगा। इसके लिए छात्र और अभिभावक काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Board: रिजल्ट के बाद भी कैंडिडेट्स बढ़वा सकते हैं मार्क्स, जानें कौन दे सकता है कंपार्टमेंट एग्जाम 

RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे