
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य विभाग में जबरदस्त भर्तियां निकलने वाली हैं। दिल्ली के नए उप राज्यपाल यानी एलीजी वीके सक्सेना ने हाल ही में पद संभालने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरे जाने से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली के एलजी या लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ केयर को मजबूत बनाने और खाली पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस अभियान के तहत किन-किन अस्पतालों में कितने पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
कहां-कहां और किस-किस पद पर निकली है भर्ती
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के अुनसार, स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए एलजी ने हरी झंडी दे दी है। इसके तहत दिल्ली मे द्वारका में बने इंदिरा गांधी अस्पताल में अलग-अलग डिपार्टमेंट में करीब 900 पद भरे जाने हैं। इसमें टीचिंग फैकल्टी में 144 पद, जूनियर रेजिडेंट में 44 पद, नर्सिंग स्टाफ में 360 पद, प्रशासिनक स्टाफ में 58 पद और सपोर्ट स्टाफ जैसे- टेक्निशियन, असिस्टेंट्स, एनओ, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के कुल 273 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा, बीएस अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भी 76 स्थायी पद भरे जाने हैं।
कहां और कब मिलेगी जानकारी
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों अस्पताल जब से बनाए गए हैं, तब से पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाए हैं। ऐसे में कई पद खाली हैं, जिससे काम में दिक्कत आ रही है। यहां भर्ती की प्रक्रिया लंबे समय से रूकी हुई थी। मगर नए एलजी विनय कुमार सक्सेना के आने के बाद उन्होंने इसकी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हरी झंडी दे दी है। ऐसे में इन अस्पतालों में खाली पदों को भरने के लिए इन अस्पतालों की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। इसमें विभिन्न पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता, पात्रता, आवेदन करने की तारीख और कहां, कब आवेदन करना है, इससे संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- WB Madhyamik Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स को मिले 99 फीसदी मार्क्स