सार
बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के एग्जाम 7 मार्च से 16 मार्च 2022 तक आयोजित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास के लिए 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
करियर डेस्क. पश्चिम बंगाल बोर्ड (WB Madhyamik Result 2022) द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इश साल WBBSE 10वीं का एग्जाम दिया था। वो कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के एग्जाम 7 मार्च से 16 मार्च 2022 तक आयोजित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास के लिए 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल अर्णब घोरई और रौनक मंडल ने टॉप किया है। इन दोनों टॉपर्स ने 99 फीसदी हैं। इस साल बोर्ड का एग्जाम 86.60 फीसदी था।
कैसे देखें रिजल्ट
पश्चिम बंगाल द्वारा जारी रिजल्ट को देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिन कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है वो कैंडिडे्ट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- 10वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए होमपेज पर 10वीं क्लास के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां कैंडिडेट्स मांगी गई डिटेल्स भरें औऱ सब्मिट कर दें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे कैंडिडेट्स डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड में एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर भी जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। जो कैंडिडेट्स वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख सकते हैं वो मैसेज जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को मैसेज से रिजल्ट देखने के लिए मैसेज में WB10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करना होगा। उसके बाद मैसेज को 5676750 पर भेज दें। मैसेज भेजने के थोड़ी देर बाद कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बोर्ड द्वारा 2021 में बोर्ड एग्जाम आयोजित नहीं किए गए थे।
इसे भी पढ़ें- बैंक मैनेजर बनने के लिए जरूरी है इस एग्जाम को क्वालिफाई करना, तीन चरणों में होता है टेस्ट
इसे भी पढ़ें- RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी