इशिता ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की। इशिता राठी की ऑल इंडिया रैंक 8 है। पोस्ट ग्रेजुएशन में उन्होंने एमए मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया। UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद इशिता ने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था।
करियर डेस्क. कम्पटीशन एग्जाम के लिए कई कैंडिडेट्स जी तोड़ मेहनत करते हैं तो कुछ कैंडिडेट्स कोचिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन कहते हैं ना जिनके अंदर सपने पूरा करने का जूनून होता है वो कैंडिडेट्स कभी भी किसी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं। संघ लोकसेवा आयोग के द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया है। इशिता राठी की ऑल इंडिया रैंक 8वीं है। बड़ी बात ये है कि इशिता ने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की और सफलता पाई। इशिता को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है।
इशिता ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। पोस्ट ग्रेजुएशन में उन्होंने एमए मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया। UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद इशिता ने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था और जब मेरा रिजल्ट आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि में टॉप 10 में शामिल हूं।
हर प्रयास कठिन था
इशिता ने बताया कि मैने UPSC का एग्जाम क्लियर करने के लिए तीन अटेम्प्ट दिए। हर बार मेरा प्रयास टफ रहा। उन्होंने बताया कि मैंने तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। मैंने पढ़ाई के लिए अपने नोट्स खुद तैयार किए और अपनी पढ़ाई को पूरा किया।
यूपी की रहने वाली हैं राठी
इशिता राठी का उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं। इशिता के पिता का नाम आईएस राठी है और वो दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। वहीं, उनकी मां भी पुलिस विभाग में हैं। इशिता की मां मीनाक्षी राठी सरिता विहार में एएसआई की पोस्ट पर हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया। उन्होंने कहा कि उनके पैरेंट्स ने पढ़ाई में उनका साथ दिया।
तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए टिप्स
इशिता राठी ने आईएएस को अपनी पहली वरीयता बताई है। उन्होंने कहा कि यह एग्जाम काफी टफ होता है इसलिए जरूरी है कि उसकी पढ़ाई के लिए तैयारी पर पूरा फोकस किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सबसे जरूरी चीज हैं खुद पर भरोसा रखें। अगर आपको अपने आप पर भरोसा है तो आपके सिलेक्शन की गुंजाइश और अधिक बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- WB Madhyamik Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स को मिले 99 फीसदी मार्क्स