UP Board Result 2022: पास होने के लिए हर सब्जेक्ट पाने होंगे इतने नंबर, ये छात्र दे पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा करने के बाद बोर्ड जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम हैं। ऐसे छात्रों को फिर से अपनी कॉपी चेक करवाने का मौका दिया जाएगा। पास होने के लिए छात्र के हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हों।

Pawan Tiwari | Published : Jun 17, 2022 1:24 PM IST / Updated: Jun 18 2022, 04:39 PM IST

करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बार्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट ( UP Board Result 2022) 18 जून को जारी कर दिया गया। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट ऑनलाइन (UP Board Result  check on mobile) देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है। 

पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
10वीं और 12वीं के कैंडिडेट्स को बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए एक क्राइटेरिया तय किया गया है। यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में वही छात्र पास माना जाएगा। जिस छात्र के हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हों। दो सब्जेक्ट से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी से कम मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स को फेल माना जाएगा।

Latest Videos

कौन दे सकता है कंपार्टमेंट एग्जाम
जिन छात्रों के दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स आएंगे उन्हें निराश होने के जरूरत नहीं है। बोर्ड के द्वारा उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का भी आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम की घोषणा कब की जाएगी इस बात की जानकारी बोर्ड के द्वारा दी जाएगी। 

छात्रों को मिलेगी रीचेकिंग की सुविधा
जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम हैं। ऐसे छात्रों को फिर से अपनी कॉपी चेक करवाने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कॉपी रीचेकिंग के लिए कैंडिडे्ट को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जाएगी कि छात्र रीचेकिंग के लिए कब अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट के लिए ऑफिशियल बेवसाइट के अलावा छात्रों को कई साइट्स में रिजल्ट देखने की सुविधा भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2022: 18 जून को जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5 स्टेप्स से छात्र देखें स्कोरकार्ड 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक