24 अप्रैल से शुरू होंगी UP बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स यहां देखें पूरी DATESHEET

Published : Feb 10, 2021, 03:19 PM ISTUpdated : Feb 10, 2021, 05:02 PM IST
24 अप्रैल से शुरू होंगी UP बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स यहां देखें पूरी DATESHEET

सार

अभी बस यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने की तारीखों का ऐलान किया गया है। विषयवार जल्द ही टाइम-टेबल (Time Table) जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल आने के बाद बोर्ड परीक्षा तैयारी में जुटे बच्चे विषय की तैयारी के लिए स्टडी टाइम फिक्स कर पाएंगे। 

करियर डेस्क. UP Board Exam 2021 Dates: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (UP board 10th 12th exam) की परीक्षाओं की घोषणा हो गई है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10 फरवरी को यूपी बोर्ड की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। एग्‍जाम की पूरी डेटशीट (UP Board Datesheet) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 

24 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड के छात्र काफी लंबे समय से परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे थे। आज उन्हें राहत देते हुए डिप्टी सीएम ने परीक्षा तिथियों का ऐलान किया। डिप्टी सीएम के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल से हैं जबकि शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। 

विषयवार टाइम-टेबल (Time Table) भी जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल आने के बाद बोर्ड परीक्षा तैयारी में जुटे बच्चे विषय की तैयारी के लिए स्टडी टाइम फिक्स कर पाएंगे। बता दें कि UP बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

 

इस डायरेक्ट लिंक पर 10वीं और 12वीं की देखें पूरी डेटशीट

 

 


 

कोविड गाइडलाइंस को किया जाएगा फॉलो

परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्‍क, सेनिटाइज़र एग्‍जाम के दौरान अनिवार्य होंगे। 

इस साल इतने लाख कैंडिडेट्स होंगे परीक्षा में शामिल

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हैं। 

पिछले वर्ष (2020) की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 (कुल 56,10,819) परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है