
करियर डेस्क. UP Police Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस में अब 20 फीसदी भर्ती महिलाओं की होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति की शुरुआत करते हुए यह बात कही। उन्होंने बहन बेटियों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि इन पर बुरी नजर डालने वालों को प्रदेश सरकार कानून के दायरे में लाकर कठोर से कठोर सजा दिलाएगी। ऐसे लोगों को राज्य में कोई जगह नहीं है और इनकी दुर्गति तय है।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बलरामपुर में मिशन शक्ति के उदघाटन अवसर पर कही. उन्होंने बलरामपुर को 5.25 करोड़ की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान और गरिमा को जो चोट पहुंचाएगा उनसे सरकार कठोरता से निपटेगी।
मिशन शक्ति का हुआ प्रारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक चलने वाले मिशन शक्ति का शुभारम्भ करते हुये कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है। हमारी सनातन परम्परा में नारी को सम्मानीय, पूज्यनीय और वन्दनीय माना गया है। नवरात्र का पर्व इसी का द्योतक है।
सम्मान की शुरुआत घर से हो
उन्होंने कहा कि महिआलों और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की शुरुआत घर से शुरू होनी चाहिए। बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं होना चाहिए। कोख में बेटियों की हत्या और बाल विवाह का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार होना चाहिए। बेटी बचाओ –बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे स्कीम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने महिलाओं और बेटिओं से कहा कि वे अपने हिंसा और अपराध के खिलाफ शिकायत जरुर करें। इसके लिए आपके पास 1090, 1070, 189, 112 जैसी तमाम विकल्प हर समय उपलब्ध हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi