UPPSC PCS Result 2019 : पीसीएस 2019 का रिजल्ट जारी...434 बने अफसर, यहां देखें पूरी लिस्ट

पीसीएस के 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। बाकी पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने से खाली रह गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 1:58 PM IST / Updated: Feb 17 2021, 07:39 PM IST

करियर डेस्क.  UPPSC PCS Result 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य एवं विशेष चयन) 2019 का फाइनल रिजल्ट 17 फरवरी शाम को जारी कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार कुल 25 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध 453 भर्तियों पर 434 कैंडिडेट्स सलेक्ट हुए हैं। 

रिजल्ट यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस तरह प्रदेश को 434 नए पीसीएस अफसरों की सौगात मिल गई है। टॉप 4 की बात करें सबसे ऊपर विशाल त्रिपाठी का नाम है, दूसरे नंबर पर युगांतर त्रिपाठी है्ं, तीसरे नंबर पर पूनम गौतम हैं और चौथे नंबर पर कुणाल गौरव हैं। 

यहां डायरेक्ट लिंक पर देखें रिजल्ट 

ये पद रह गए खाली 

 बता दें कि, पीसीएस के 453 पदों के मुकाबले 434 कैंडिडेट्स आखिरी राउंड में चयनित हुए हैं। बाकी पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने से खाली रह गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी 2 की एक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी की एक, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 ग्रेड 1 की दो, लेखा एवं सम्प्रेक्षा अधिकारी की 6, विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग की चार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की एक, पशु चिकित्सा एंव कल्याण अधिकारी की दो तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की दो रिक्तियां योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गईं।

24 दिसंबर को आए थे मेन्स के रिजल्ट 

UP PCS मुख्य परीक्षा के रिजल्ट पहले ही 24 दिसंबर को घोषित कर दिए गए। अब इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट सामने आए हैं। यूपीपीएससी ने पीसीएस 2019 के तहत 453 पद की भर्ती निकाली थी। इसमें 388 पद के लिए 28 जनवरी से चार फरवरी तक इंटरव्यू लिया गया था। इंटरव्यू के लिए 811 कैंडिडेट्स सफल हुए थे, जबकि सात दिन हुए इंटरव्यू  में 808 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

इंटरव्यू खत्म होते ही आयोग में फाइनल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 10 दिन के अंदर रिजल्ट तैयार कर कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद जारी कर दिया गया। सचिव के अनुसार परिणाम से संबंधित प्राप्तांक एवं श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसलिए इस संबंध में आरटीआई 2005 के तहत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इसी महीने जारी हो सकते हैं UP PCS 2020 के रिजल्ट 

UP PCS 2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी फरवरी महीने के आखिर तक जारी हो सकते हैं। पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य) परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के 11 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस भर्ती में 487 पद के सापेक्ष 5139 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण मूल्यांकन अंतिम दौर पर है। कुछ दिनों में मूल्यांकन पूरा होने पर उसका भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!