UPPSC: सिलेक्ट होने के बाद भी 55 कैंडिडेट्स को नहीं मिला ऑप्वाइमेंट लेटर, 7 महीने पहले आया था रिजल्ट

Published : Nov 26, 2021, 05:49 PM IST
UPPSC: सिलेक्ट होने के बाद भी 55 कैंडिडेट्स को नहीं मिला ऑप्वाइमेंट लेटर, 7 महीने पहले आया था रिजल्ट

सार

कैंडिडेट्स की मांग थी कि जब पूरी चयन प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि कई अन्य पदों जैसे महिला बाल विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी आदि के चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा पहले ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं

करियर डेस्क.  संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2020 (Combined State/Upper Subordinate Services Examination-2020) के अंतिम परिणाम की घोषणा के सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों (District Education and Training Institutes) में सीनियर लेक्चरर (senior lecturers) के पद के लिए चुने गए 55 कैंडिडेट्स अभी भी अपने नियुक्ति पत्र (appointment letters) की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस भर्ती का अंतिम परिणाम 12 अप्रैल, 2021 को घोषित किया गया था।

चयनित कैंडिडेट्स न केवल परेशान हैं, बल्कि इस बात से भी आशंकित हैं कि चुनाव के बाद नियुक्ति पत्र प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रक्रिया में और देरी कर सकती है। प्रभावित कैंडिडेट्स में से एक ने अपनी बात शेयर करते हुए कहा- यह निराशाजनक है।  परीक्षा में पास होने और सिलेक्ट होने के बाद भी हमें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं और हम सेवा में शामिल होने में असमर्थ हैं। 

कैंडिडेट्स की मांग थी कि जब पूरी चयन प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि कई अन्य पदों जैसे महिला बाल विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी आदि के चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा पहले ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं और उन्हें विधिवत नियुक्त किया गया है। इस बीच, यूपीपीएससी के जनसंपर्क अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव ने कहा, आयोग ने अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और 55 चयनित उम्मीदवारों की सूची राज्य सरकार को भेज दी है जो समय के साथ नियुक्ति पत्र जारी करेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा -2020 आयोजित की, जिसे आमतौर पर PCS-2020 के रूप में जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- Government Job: पंजाब बिजली विभाग ने निकाली बंपर भर्तियां, सिलेक्शन के लिए नहीं होगा एग्जाम

General Knowledge: क्या है Buy और Purchase में अंतर, जानें किसे कहा जाता है फ्लाईओवर और ब्रीज

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?