UPSC: 8 अगस्त को होगी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा, कैंडिडेट्स के लिए ये है महत्वपूर्ण बातें

Published : Aug 02, 2021, 02:30 PM IST
UPSC: 8 अगस्त को होगी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा, कैंडिडेट्स के लिए ये है महत्वपूर्ण बातें

सार

यूपीएससी ने कैंडिडेट्स को सूचित किया है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने ई-एडमिट कार्ड ( e-Admit Card)  का प्रिंट आउट दिखाना होगा। 

करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 8 अगस्त को पूरे देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) (सहायक कमांडेंट) परीक्षा-2021 आयोजित करेगा। यूपीएससी ने परीक्षा के एडमिट कार्ड (admit cards) पहले ही जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का बनना दैवीय है या भौगोलिक, कैडिडेट ने दिया धांसू जवाब

यूपीएससी ने कैंडिडेट्स को सूचित किया है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने ई-एडमिट कार्ड ( e-Admit Card)  का प्रिंट आउट दिखाना होगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए फोटो पहचान पत्र दिखना होगा। आईडी प्रूफ वही मान्य होगा जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड में लिखा होगा।

इसे भी पढ़ें-   UPSC Topper: किसान के बेटे की IES Exam 2020 में आई सेकंड रैंक, बताया- कोरोना में कैसे की पढ़ाई?

यूपीएससी ने कहा यदि एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है, तो उम्मीदवार को परीक्षा के स्थान पर फोटो पहचान पत्र और ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ दो समान फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक फोटो) ले जाना होगा।

इसे भी पढ़ें- upsc interview: ताजमहल पहले कहां बनने वाला था, कैंडिडेट ने इतिहास बताकर पाई हाईप्रोफाइल जॉब
 

आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क  या फेस कवर के कैंडिडेट्स को वेन्यू में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को पारदर्शी बोतलों में अपना हैंड सैनिटाइज़र लाने की अनुमति है। कैंडिडेट्स को 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ COVID 19 की गाइडलाइन को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। साथ ही परीक्षा के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। 

PREV

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?