UPSC CSE Main result 2020: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Published : Mar 24, 2021, 11:03 AM ISTUpdated : Mar 24, 2021, 11:05 AM IST
UPSC CSE Main result 2020: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

सार

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नियमों के मुताबिक, जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्हें इंटरव्यू के लिए 25 मार्च से 5 अप्रैल 2021 के बीच upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ-II भरना होगा।

करियर डेस्क.  UPSC Civil Services Mains result 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (UPSC CSE Main result 2020) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये गए हैं। 

मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के नतीजे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। 

UPSC Civil Services Main Exam result 2020- डायरेक्ट लिंक 

जनवरी 2021 में हुई थी परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को किया था। इसके लिए कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जो कैंडिडेट्स सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं। उन्हें अब आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में शामिल होना होगा, इसके लिए कॉल लेटर समय रहते हुए जारी किया जाएगा।

चयनित कैंडिडेट्स DAF भरें

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नियमों के मुताबिक, जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्हें इंटरव्यू के लिए 25 मार्च से 5 अप्रैल 2021 के बीच upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ-II भरना होगा।

आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का इंटरव्यू जल्द ही शुरू किया जायेगा। इंटरव्यू आयोग के कार्यालय धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम एवं एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे।  

कुल 796 पदों पर होगी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा  परीक्षा, 2020 के जरिए 796 पदों पर भर्ती होगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित कर सिविल सर्विसेज के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है. इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

PREV

Recommended Stories

ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
UP Lekhpal Recruitment 2025: 7994 वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है आवेदन