Interview Tricky Questions: हिंदी है दमदार तो दीजिए इन सवालों के जवाब, जानें कितने जीनियस हैं आप

Published : Aug 29, 2022, 03:47 PM IST
Interview Tricky Questions: हिंदी है दमदार तो दीजिए इन सवालों के जवाब, जानें कितने जीनियस हैं आप

सार

यूपीएससी की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है। इंटरव्यू में पैनल कई बार उम्मीदवार से कुछ ट्रिकी सवाल करता है। इसका उद्देश्य उनका कॉन्फिडेंस और प्रजेंस ऑफ माइंड चेक करना होता है।   

करियर डेस्क : लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा जितनी कठिन मानी जाती है, इंटरव्यू के सवाल उतने ही ट्रिकी। अफसर बनने की चाह में कई लोग इंटरव्यू पैनल के पास पहुंचते हैं और कुछ ऐसे सवाल (Interview Tricky Questions) उनके सामने आते हैं, जिनका जवाब सरल होते हुए भी कठिन सा लगने लगता है। इन सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट का प्रजेंस ऑफ मांडड चेक करना होता है। सेलेबस से बाहर के इन सवालों के जरिए चेक होता है कि कोई भी उम्मीदवार कितना कॉन्फिडेंस है। जब ये सवाल पूछे जाते हैं तो बहुत ही कॉमन लगते हैं लेकिन इनका जवाब दिमाग में आता ही नहीं। स्टूडेंट्स सोच-विचार में पड़ जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो फटाफट इन सवालों का जवाब दे देते हैं। आज हम आपके लिए 10 ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देकर आप चेक कर सकते हैं कितनी मजबूत है आपकी हिंदी और इंग्लिश...

सवाल-1. बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-   अधिकोष

सवाल-2. हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-   शिरस्त्राण 

सवाल-3. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-   कूटशब्द

सवाल-4. मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- क्षण

सवाल-5. कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- गणक या परिकलक

सवाल-6. इंटरव्यू को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-   साक्षात्कार

सवाल-7. पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-   शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण

सवाल-8. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-    संगणक

सवाल-9. पेंटर को हिंदी क्या कहते हैं?
जवाब-   चित्रकार

सवाल-10. एंबुलेंस का हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-      रोगी वाहन या अस्पताल वाहन

इसे भी पढ़ें
IAS Interview: आसान नहीं होता इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का जवाब, खुद ही टेस्ट करें कितना तेज आपका दिमाग

बाबर की पुत्री का क्या नाम, अशोक किस वंश के सम्राट.. हिस्ट्री के इन 10 सवालों से चेक करें UPSC की अपनी तैयारी

PREV

Recommended Stories

Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल
NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच