अगर आप गांव में रहते हैं, ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं और मेहनत करने से पीछे नहीं हटते तो आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। गांव में पांच काम ऐसे हैं, जिन्हें शुरू कर अच्छा पैसा मिल सकता है। सालाना कमाई 4 से 5 लाख तक हो सकती है।
करियर डेस्क : कई लोग ऐसे हैं जो गांव में ही रहते हैं, न उनके पास डिग्री है और ना ही पैसा। डिग्री है भी तो 5वीं-10वीं या 12वीं तक ही। ऐसे लोग भी करियर में काफी आगे बढ़ सकते हैं। अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी। गांव में रहकर ही वे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे पांच काम जिनको आप अपने घर के पास, गांव (Career in Village) में शुरू कर सकते हैं और मोटी इनकम बना सकते हैं। भले ही ये काम छोटे माने जाते हैं लेकिन आजकल खूब डिमांड में हैं और अच्छे इनकम सोर्स भी। आइए जानते हैं गांव में पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं...
दूध का बिजनेस
गांव से लेकर शहर तक दूध की खूब डिमांड है। गांव में तो हर घर गाय और भैंस पाली जाती हैं। कई ऐसे लोग हैं जो दूध बेचकर पैसे कमाते हैं लेकिन उन्हें इसकी प्रॉपर जानकारी नहीं है। इसलिए आप गांव में ही दूध बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप इन लोगों से दूध खरीदकर उसे शहर तक पहुंचा सकते हैं और अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं। ये काम गांव में भले ही छोटा माना जाता है लेकिन इसमें कमाई बहुत अच्छी होती है।
मछली पालन से लाखों की कमाई
गांव में ज्यादातर लोगों के पास खुद का खेत और तालाब होता है। पानी का सोर्स भी अच्छा खासा होता है। अगर आपके पास जमीन और पानी का सोर्स है तो आप मछली पालन का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें लागत कम लगती है लेकिन इनकम अच्छी होती है। मछली पालन कर आप सालाा 4 से 5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं। इसके लिए सब्सिडी का भी प्रावधान है। सरकार इस बिजनेस में मदद भी करती है।
मुर्गी पालन
अगर आप गांव में हैं तो आप मुर्गी पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। मुर्गियों को पालकर उनके अंडे बेचे जा सकते हैं। मुर्गियां भी अच्छे खासे भाव में बाजार में बेची जाती हैं। इसके अच्छे पैसे मिलते हैं। यह काम शुरू करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरुरत नहीं पड़ेगी।
मधुमक्खी पालन
शहद की डिमांड कितनी है, यह किसी से छिपी नहीं है। इसकी कीमते यह बताती हैं कि अगर इसका बिजनेस शुरू किया जाए तो अच्छा सोर्स ऑफ इनकम साबित होता। अगर आप गांव में रहते हैं तो यह प्रॉफिट वाला बिजनेसकर सकते हैं. भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग देती हैं और लोन की व्यवस्था भी करती हैं। यह काम शुरू कर आप आराम से सालान 4 से 5 लाख मुनाफा कमा सकते हैं।
10वीं-12वीं पास तो खोल सकते हैं कंप्यूटर सेंटर
अगर आप इन बिजनेस को नहीं करते हैं और आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप गांव में कंप्यूटर सेंटर खोलकर बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। आजकल हर छोटी-बड़ी सरकारी नौकरी में कंप्यूटर नॉलेज की डिमांड बढ़ गई है। इसलिए आपके यहां छात्रों की लाइन लग सकती है। इसके साथ ही प्रिंटआउट, फोटो कॉपी से भी आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। कंप्यूटर सेंटर खोलने के दौरान थोड़ा-बहुत इन्वेस्ट करना होता है लेकिन इसमें ज्यादा लागत नहीं होती।
इसे भी पढ़ें
ऐसी जॉब करना चाहेंगे आप: शादी में बनना है मेहमान, दिनभर करना है आराम, किराए पर बॉयफ्रेंड की भी सैलरी
भारतीय डाक विभाग में बंपर वैकेंसी : 1 लाख पदों पर आवेदन का मौका, देखें डिटेल और जानें कैसे करें अप्लाई