UPSC NDA, NA I Exam 2022: 400 पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

UPSC NDA और NA I परीक्षा 2022 पंजीकरण प्रक्रिया आज, 11 जनवरी, 2022 को खत्म हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपने फॉर्म नहीं भरे है, वो नीचे दिए गई डीटेल्स के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

करियर डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग 11 जनवरी, 2022 को यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2022 (UPSC NDA, NA I Exam 2022) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा I 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in.के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण लिंक आज शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Latest Videos

- यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2022 लिंक (PSC NDA & NA I Exam 2022 link ) पर क्लिक करें।

- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को भाग I पंजीकरण (Part I registration) पर क्लिक करना होगा।

- जरूरी डीटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

- अब भाग II पंजीकरण पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।

- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (जनरल/ OBC- 100 रुपये, SC/ST और सभी श्रेणी की महिलाएं के लिए कोई शुल्क नहीं) और सबमिट पर क्लिक करें। 

- एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन 22 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2022 तक शाम 6 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। 

400 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस परीक्षा के जरिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के 400 पदों को भर्ती की जाएगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी की किसी भी विंग के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, एनडीए के एयर फोर्स और नवल विंग के लिये 10+2 में फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री और मैथ्‍स विषय की पढाई की हो। 

10 अप्रैल को होगा एक्जाम
एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 149वें कोर्स के लिए और 2 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले 111वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- NIOS 10th, 12th Exam 2022: TMA सबमिशन लिंक एक्टिव, जानें अपलोड करने का तरीका

ICSE, ISC Term 1 Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है ISC और ICSE टर्म 1 परिणाम, जानें रिजल्ट की सारी डीटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश