NIOS 10th, 12th Exam 2022: TMA सबमिशन लिंक एक्टिव, जानें अपलोड करने का तरीका

NIOS 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022 TMA सबमिशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से टीएमए अपलोड कर सकते हैं।

Rajeev Chandrashekhar | Published : Jan 11, 2022 2:59 AM IST

करियर डेस्क : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के लिए TMA सबमिशन लिंक एक्टिव कर दिया है। यानी ट्यूटर मार्क असाइनमेंट को डाउनलोड करने या अपलोड करने का लिंक तत्काल प्रभाव से चालू हो गया है। उम्मीदवार अपने टीएमए को NIOS के छात्र पोर्टल की आधिकारिक साइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से डाउनलोड या अपलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, वर्तमान सत्र के शिक्षार्थियों के लिए यानी साल 2021 के स्ट्रीम (ब्लॉक 1), एनआईओएस ने संबंधित अध्ययन केंद्र पर टीएमए ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करने का विकल्प दिया है। अगले सत्र अर्थात वर्ष 2021 की धारा 1 से, सभी शिक्षार्थियों के लिए केवल टीएमए ऑनलाइन जमा/अपलोड करना अनिवार्य है।

NIOS 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022: TMA अपलोड करने का तरीका
टीएमए ऑनलाइन जमा करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं।

- एनआईओएस के छात्र पोर्टल की आधिकारिक साइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।

- इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करें।

- पीडीएफ फाइल में प्रत्येक विषय के लिए हैंड रिटर्न टीएमए तैयार करें।
छात्र डैशबोर्ड से डाउनलोड/अपलोड टीएमए पर क्लिक करें।

- उस विषय का चयन करें जिसे आप टीएमए अपलोड करना चाहते हैं और उस माध्यम / भाषा का चयन करें, जिसमें आपने टीएमए अपलोड करने के लिए तैयार किया है।

- सही पीडीएफ का चयन करें और टीएमए अपलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

1-31 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  01 जनवरी 2022 से शुरू हो कर दी है और ये 31 जनवरी 2022 तक चलेगी। जो छात्र इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022 थ्योरी के लिए एग्जाम फीस 250 रुपये प्रत्येक विषय के लिए है। 31 जनवरी 2022 के बाद आवेदन करने वाले छात्र को प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपये लेट फीस भी चुकानी होगी। इसके बाद एनआईओएस पब्लिक एग्जाम, अप्रैल - मई 2022 में आयोजित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- ICSE, ISC Term 1 Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है ISC और ICSE टर्म 1 परिणाम, जानें रिजल्ट की सारी डीटेल्स

तमिलनाडु को मिलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज, 12 जनवरी को PM Modi करेंगे उद्घाटन

Share this article
click me!