उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UPSSSC में 22 हजार पदों पर अलग-अलग वैकेंसी निकालने की तैयारी की गई है। जिनके लिए 5 चरणों में भर्ती की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के युवा जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, ये खबर उनके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। यूपी में 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जानी है। राजस्व लेखपाल के 7882, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समक्षक के 9212, कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक के 2500, कनिष्ठ सहायक व आशुलिपिक के 2000 और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ व एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाले है।
ऑनलाइन हो सकती हैं सारी प्रक्रियाएं
कोरोना काल के बाद ज्यादातर काम ऑनलाइन के माध्यम से किए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कराने का विचार किया है। आवेदन के साथ-साथ परीक्षाओं को भी ऑनलाइन कराया जा सकता है। जिसका काम अलग-अलग एजेंसियों को दिया जाएगा, जिससे पारदर्शी प्रक्रिया बनी रहे। आयोग इसके साथ ही सभी भर्तियों के लिए पाठ्यक्रम जारी करेगा, जिससे इसमें शामिल होने वालों को सहायता मिल सके। इन भर्तियों के लिए इंग्लिश और कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है। आयोग का मानना है कि इंग्लिश और कंप्यूटर की जानकारी आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी है।
कहां कितनी वैकेंसी
कब आयेगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में UPSSSC की कोशिश होगी कि अचार संहिता लागू होने से पहले इस सरकारी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाए। मिली जानकारी के अनुसार, UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार इस संबंध में सदस्यों के साथ बैठक कर चुके हैं। डीटेल नोटिफिकेशन के साथ सिलेबस भी जारी किया जाएगा। जिसके बाद आप इस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts