- Home
- Career
- Education
- UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 38वीं रैंक हासिल करने वाली वरुणा अग्रवाल से बातचीत की। वरुणा उत्तराखंड के रूद्रपुर की रहने वाली हैं। परीक्षा में दो बार असफल होने के बाद उन्होंने तीसरी बार सफलता हासिल की और अब आईएएस (IAS) बनेंगी। UPSC की तैयारी में लगे युवाओं को उन्होंने कई टिप्स दिए। आइए जानते हैं उन्होंने युवाओं के लिए क्या-क्या Do & Don'ts बताए हैं।
| Published : Oct 13 2021, 04:21 PM IST / Updated: Oct 13 2021, 07:35 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
परीक्षा को पास फेल के रूप में न देखें
वरुणा का कहना है कि परीक्षा को पास और फेल के रूप में नहीं देखें, बल्कि लर्निंग के रूप में देखें। सीखने से आपको खुशी मिलती है। फिर चाहे आप परीक्षा में फेल हो जाओ या नंबर कम आएं। आपकी संतुष्टि बनी रहती है कि आपने कुछ सीखा। जब उनके नंबर कम आते थे तो वह यही सोचती थी कि कुछ सीखने को मिला। कल से बेहतर आज मेरे पास जानकारी है। इससे उन्हें मोटिवेशन मिलता था।
जीवन एक लर्निंग
कभी जिंदगी में हार न मानें, आपने खुद के लिए जो भी लक्ष्य तय किया हो। यह किसी भी क्षेत्र का हो सकता है। उस लक्ष्य के प्रति काम करते रहें। कदम के आगे कदम रखते रहें। लक्ष्य प्राप्त करने में समय लग सकता है, रूकावटें आ सकती हैं लेकिन जब आप ने प्रयास करना छोड़ दिया तो उसी वक्त आपने असफलता का चुनाव कर लिया। प्रयास करते रहें। जीवन में तनाव नहीं लेना चाहिए। आजकल छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को तनाव हो जाता है। जीवन एक लर्निंग है। हर चीज को जीत और हार के रूप में न देखें। अगर हम सीखने के रूप में जिंदगी को देखें या किसी परीक्षा को देखें तो जीवन आसान हो जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं को समझना जरूरी
वरुणा कहती हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं को समझना जरूरी है कि उसमें पास होने के लिए क्या क्वालिटी जरूरी है। सिर्फ सेलेबस पढ़कर पास नहीं हुआ जाता। कभी हार न मानने वाली भावना होनी चाहिए। अभिमान नहीं होना चाहिए। यह मानवीय गुण अपने अंदर पहले से ही विकसित करने होंगे। तभी आप अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाएंगे।
स्ट्रेटजी बनाकर करें तैयारी
वरुणा का कहना है कि आप लोगों से प्रेरणा लीजिए, सबकी स्ट्रेटजी पढ़िए पर अंत में अपनी ताकत और कमजोरी को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाइए। मेरी रणनीति मेरे लिए काम करेगी क्योंकि वह मैंने अपनी ताकत और कमजोरी को ध्यान में रखकर बनायी है। हर व्यक्ति की ताकत और कमजोरी अलग-अलग हो सकती है।
कंफ्यूज मत होइए
जीवन में कन्फ्यूज मत होइए। बैकअप पर ज्यादा फोकस से मुख्य लक्ष्य छूट जाता है। एक बैकअप जरूरी है, रखना भी चाहिए लेकिन बैकअप पर ज्यादा फोकस से मुख्य लक्ष्य छूट जाता है। जीवन में हमेशा डिस्ट्रेक्शन आते रहते हैं। यदि आप डिस्ट्रैक्ट हो जाएंगे तो कभी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। सिर्फ एक ही चीज नहीं करनी है कि पढ़ रहे हैं तो पढ़ ही रहे हैं। किसी हॉबी को भी साथ लेकर चलिए। इससे जीवन में संतुलन बना रहे।
सोशल मीडिया के बहुत किरदार
उन्होंने कहा- सोशल मीडिया के बहुत किरदार हैं। आप दोस्तों से कनेक्ट हो सकते हैं। बहुत सी सूचनाएं प्राप्त होती हैं। पर इस माध्यम से आने वाली सूचनाओं को अपने अंदर ओवर लोड नहीं करना है। यदि सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करेंगे तो यह बहुत फायदेमंद है। आप बहुत से लोगों से जुड़ सकते हैं। जिनसे प्रेरणा मिलेगी, ज्ञान मिलेगा, देश-विदेश की खबरें मिल सकती है। किसी भी चीज की अति गलत होती है।
संपर्क करके ले सकते हैं जानकारी
उन्होंने कहा कि यदि आपके मन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़े कोई सवाल हैं, जिसका उत्तर आपका रास्ता आसान कर सकता है तो आप इस संबंध में वरूणा अग्रवाल से ईमेल आईडी varuna.agrawal4students@gmail.com के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल