MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Career
  • Education
  • UPSC 2020: 2 बार में नहीं कर पाए क्वालिफाइ तो इन बातों पर किया फोकस, चौथे प्रयास में टॉपर बन गए प्रखर जैन

UPSC 2020: 2 बार में नहीं कर पाए क्वालिफाइ तो इन बातों पर किया फोकस, चौथे प्रयास में टॉपर बन गए प्रखर जैन

करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 90वीं रैंक हासिल करने वाले यूपी के ललितपुर निवासी प्रखर जैन से बातचीत की। जैन ने चौथे अटेम्पट में 90वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल भी उनका सिलेक्शन यूपीएससी में हुआ था लेकिन 693वीं रैंक मिली थी। प्रखर जैन को डिफेंस एकाउंट सर्विस काडर मिला था। नौकरी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लीव लेकर फिर तैयारी शुरू की और और अब आईएएस (IAS) बनने तक का सफर पूरा किया। उनके पिता राकेश जैन कोतवाली सदर क्षेत्र के नझाईबाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। मां गृहिणी हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े प्रखर जैन ने परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी सफलता तक का सफर तय किया। आइए जानते हैं प्रखर की सक्सेज जर्नी। 

7 Min read
Asianet News Hindi
Published : Oct 12 2021, 02:56 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

नौकरी के दौरान आया तैयारी का विचार
उनका कहना है कि परिवार के लोग हमेशा से कहते थे कि एक बार यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इससे अच्छा पद मिलता है और काम करके अच्छा लगता है। जब कॉलेज गया, तब मेरा मन नहीं था। जब नौकरी कर रहा था, तब मुझे लगा कि मैं हमेशा जॉब करता रहूंगा। पैसे तो आ जाएंगे, पर जो काम करता था उसमें मजा नहीं आ रहा था। मुझे लगा कि ये काम करना चाहिए। उस समय मुझे महसूस हुआ और जब आप ललितपुर जैसे क्षेत्र से होते हैं। आईएएस और आईपीएस कितना काम कर सकते हैं और उनके पास कितने अवसर होते हैं। मुझे लगा कि यह काम मेरे भी अनूकुल रहेगा। यही सोच कर प्रयास करना शुरू कर दिया। पांच महीने नौकरी की तो मुझे लगा कि परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए तो फिर नौकरी छोड़ दी।

210

प्रेशर और टेंशन नहीं लेना है बस इस पर फोकस था
पिछले साल दो बार यूपीएससी का इंटरव्यू दिया था। एक बार सिविल का और एक बार फॉरेस्ट का तो यह सब महसूस हो रहा था कि यदि इंटरव्यू के दिन में रिलैक्स रहा तो ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। प्रेशर और टेंशन नहीं लेना है। बस इस पर फोकस था।

310

परिवार ने बदल दी दिशा
प्रखर जैन का कहना है दोनों भाई प्रतीक जैन और प्रवेश जैन, माता—पिता और दादाजी निहालचंद जैन को अपनी सफलता का श्रेय दूंगा। प्रतीक जैन आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट है और उन्होंने भी इस वर्ष यूपीएससी बोर्ड में इंटरव्यू दिया था। प्रवेश की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। इस समय वह नौकरी कर रहे हैं। तैयारी के लिए भाइयों व परिवार का पूरा साथ मिला। मैं नौकरी नहीं कर रहा था तो आर्थिक रूप से परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहता था। उस समय पापा और दादाजी का सहयोग था। उन लोगों ने कहा कि उसकी चिंता मत करो, जब तुमने इतने समय तक तैयारी की है तो अब इसे अंजाम तक ले जाओ। यह पूरा ही होने वाला है। जब यह महसूस हुआ कि कम से कम अब घर पर बोझ नहीं बनना है तो परिवार वालों ने दिशा ही बदल दी। परिवार के लोगों ने कहा कि कोशिश करो।

410

शुरू किया तो खत्म भी करूंगा
तैयारी के दौरान हताशा निराशा आती थी। मेरे दो पहले प्रयास में प्रिलिम्स भी नहीं निकला तो दूसरे प्रयास के बाद काफी हताश भी था लेकिन छोटे भाई के सहयोग से काफी अच्छा लगा। छोटे भाई ने भी उसी समय यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। हम लोग एक साथ पढ़ाई करते थे। वह काफी मददगार रहा। हर कोई जो तैयारी करता है तो किसी न किसी सोच के तहत करता है। मैंने भी वही सोचा था कि जब एक अच्छी पोस्ट पर जाएंगे तो काफी अच्छे तरीके से काम कर पाएंगे। इस सर्विस में काम करने के काफी अच्छे अवसर मिलते हैं। यही सोचा की जब शुरू किया है तो खत्म भी करना चाहिए।

510

तैयारी में मिला परिवार का सहयोग
प्रखर कहते हैं कि जब आप घर में बड़े हों तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, उनके बीच आपको सामंजस्य बनाना होता है। परीक्षा के दौरान संघर्ष रहा। यूपीएससी परीक्षा में चार बार प्रयास किया। जब दो प्रयास में प्रीलिम्स भी नहीं निकला तो उस दौरान थोड़ी शंका हो रही थी, कभी कभी सोचता था कि बहुत हुआ अब परीक्षा छोड़ देनी चाहिए। लेकिन माता पिता का सहयोग रहा तो तैयारी करता रहा।

610


चौथे प्रयास में बने आईएएस
प्रखर जैन की प्रारम्भिक शिक्षा एसडीएस कान्वेंट स्कूल, ललितपुर से हुई। 12वीं विदिशा मध्यप्रदेश के न्यू जैन हायर सेकेंड्री स्कूल से पास किया। आईआईटी कानपुर से सन 2016 में इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने गुड़गांव की एक कम्पनी में नौकरी की और इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। प्रखर जैन का कहना है कि चौथे प्रयास में वह आईएएस बने हैं। तीसरे प्रयास में उनकी 693 वीं रैंक आयी थी, जिसके चलते उन्हें डिफेंस एकाउंट सर्विस काडर मिला था। उन्होंने सर्विस से छुट्टी लेकर तैयारी करना ज्यादा बेहतर समझा। प्रखर ने बताया उनकी पढ़ाई में हमेशा से रूचि थी। स्कूल में पढ़ाई करनी हो या फिर किसी कम्पिटीशन में भाग लेना हो, वह उसमें पीछे नहीं रहते थे। उन्हें परिवार को पूरा सपोर्ट मिला। जिसकी वजह से पढ़ाई में फोकस बना रहा।

710


सोशल मीडिया का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों इस्तेमाल
सोशल मीडिया का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों इस्तेमाल है। अच्छी बात यह है कि आप सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ सकते हैं। आप जो पहले परीक्षा क्रैक कर पाएं। उनके अनुभव भी पढ़ पाते हो। अपनी रणीनीति बनाने के लिए उनसे टिप्स भी ले सकते हो। दूसरी बात यह है कि आपको अपने जैसे और भी लोग मिलेंगे जो तैयारी कर रहे हैं। आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते हो। यह काफी अच्छा होता है, क्योंकि यूपीएससी में अकेले तैयारी करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। इसका नकारात्मक पहलू भी है लेकिन यदि आप ज्यादा समय सोशल मीडिया पर नुकसान कर देंगे तो समस्या होगी। सोशल मीडिया को 100 फीसदी नजरअंदाज तो नहीं कर सकते हैं। बहुत सोच समझकर इसका प्रयोग करना चाहिए। आप किस ग्रुप में जुड़े हैं आपको इसका ख्याल रखना होगा।

810


यह मिली सीख
RBI का इंटरव्यू दिया था। फाइनल लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया था। उस दिन सात बजे से प्रारम्भिक परीक्षा का एक टेस्ट था। आरबीआई का रिजल्ट देखा, थोड़ा बैठा। पांच मिनट सोचा और फिर मैंने कहा कि अब यह रिजल्ट तो हो गया। अब आगे बढ़ो जो हो गया सो हो गया। बीते हुए चीजों से सिर्फ सीख ही ले सकते हो।
 

910

अपना 100 प्रतिशत दीजिए
प्रखर का कहना है कि आप जिस फील्ड में हो वहां अपना 100 फीसदी दीजिए। आपकी खेल में रूचि हो या आप कॉलेज में हो या फिर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, आप जो भी चीजें कर रहे हों। उसमें आपको अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। उसमें किसी भी तरह की शर्म और झिझक नहीं होनी चाहिए। आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आप अपनी पूरा ताकत झोंक दीजिए। स्टार्टअप कर रहें है तो उस पर पूरा फोकस करिए। आपने जो भी गोल बनाया है उस पर पूरा फोकस करिए। गीता में भी लिखा है कि कर्म करते रहिए और फल की चिंता मत करिए।
 

1010

स्रोत सीमित रखिए, ज्यादा अभ्यास करिए
आप जो भी किताबें पढ़ रहे हैं या आपने अपने ज्ञानवर्धन के लिए जो भी स्रोत बना रखे हैं। उनको सीमित रखिये। ऐसा नहीं है कि ये भी किताब पढ़ लूं और वह भी किताब पढ़ लूं। स्रोत सीमित रखिए और उनको बार—बार दोहराते रहें। दूसरा आप यूपीएससी के पूर्व के वर्षों के प्रश्न पत्रों को ठीक से पढ़ लीजिए। उससे आपको पता लगेगा कि क्या—क्या विषय पढ़ना महत्वपूर्ण है। प्रैक्टिस का भी काफी महत्व है। यदि आप प्रारम्भिक परीक्षा दे रहे हैं तो उस तरीके के टेस्ट अटेम्पट करिए यदि आप मुख्य परीक्षा दे रहे हैं तो उसके पहले उस तरीके के टेस्ट अटेम्पट करिए। यदि आप इंटरव्यू तक पहुंच गए हैं तो आप मॉक इंटरव्यू दीजिए। बोलने की प्रैक्टिस करिए। हर स्टेज पर अलग—अलग तरीके की प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण होती है।

इसे भी पढ़ें- UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के पास होते हैं कई सवाल, IAS बनने वाली टॉपर ने कहा- सवाल भेजें, जवाब मैं दूंगी

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: क्या हमें अमेरिका से दूरी बना लेनी चाहिए? ऐसे सवालों का धांसू जवाब देकर 2nd टॉपर बनीं जागृति अवस्थी

इसे भी पढ़ें- UPSC के लिए 3 साल तक सोशल मीडिया से रही दूर...पढ़ें 158 रैंक पाने वाली अंजली की सक्सेज जर्नी
 


 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved