UPTET 2021: वायरल हुए पेपर, देखें कैसे पूछे गए थे सवाल, यूजर्स बोले- हमारे यहां सिर्फ चुनाव सही ढंग से होता है

पेपर लीक के मामले में लखनऊ से 4 , शामली से 3 , अयोध्या से 2 , कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह एग्जाम प्रदेश में 736 केंद्रो पर आयोजित किया जा रहा था। 

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप्‍स पर पेपर वायरल हो गया जिसके बाद शासन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। वायरल फोटो के आधार पर देखते हैं UP TET में किस तरह के सवाल पूछे गए थे।

Latest Videos

पेपर लीक के मामले में लखनऊ से 4 , शामली से 3 , अयोध्या से 2 , कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एग्जाम लीक होने के बाद डॉ. सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है, इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। वहीं, एक यूजर्स ने परीक्षा रद्द होने के बाद कहा- UPTET 2021 की परीक्षा हुई रद्द, WhatsApp पर हुआ पेपर लीक।।  हमारे यहाँ सिर्फ चुनाव सही ढंग से होता है, पेपर तो लीक हुआ करते हैं।

 

 

सीएम ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया है। उन्होंने कहा- UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। यह एग्जाम प्रदेश में 736 केंद्रो पर आयोजित किया जा रहा था। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था।

इसे भी पढ़ें-  UP News: UP-TET परीक्षा की गई रद्द, एग्जाम शुरू होने से पहले पर्चा वायरल

Punjab Police: कांस्टेबल पोस्ट की भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat