उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में जूनियर, सहायक इंजीनियर की 461 वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

Published : Oct 14, 2020, 03:05 PM IST
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में जूनियर, सहायक इंजीनियर की 461 वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

सार

सहायक इंजीनियर की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी। जल्द ही 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। आवास विकास परिषद (दोनों आयोगों) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सिफारिश करेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए इंजीनियर  मिल सकें।

करियर डेस्क. उतर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing and Development board) में जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) के पदों पर कुल 461 इंजीनियर्स की भर्ती होगी।

इसमें जूनियर इंजीनियर के 384 पद और असिस्टेंट इंजीनियर के 77 पद शामिल हैं। आवास विकास में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करीब 18 साल बाद और सहायक इंजीनियरों की भर्ती करीब सात साल बाद होगी।

150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव

एबीपीलाइवडॉटकॉम के मुताबिक, आवास विकास परिषद् , जूनियर इंजीनियर के 234 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है। 150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव भी इसी महीने UPSSSC को भेजा जायेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने की सिफारिश

सहायक इंजीनियर की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी। जल्द ही 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। आवास विकास परिषद (दोनों आयोगों) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सिफारिश करेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए इंजीनियर  मिल सकें।

JE & AE के खाली पद

आवास विकास परिषद में कुल JE & AE के पदों– 783
JE & AE के खाली पद - 461 पद

AE के खाली पद

AE के कुल पदों की संख्या - 187 पद
मैजूदा समय में कुल AE - 110 पद
AE के खाली पद - 77 पद

JE के खाली पद

JE के कुल पद – 596 पद
मौजूदा समय में JE – 212 पद
JE के खाली पदों की संख्या – 384 पद

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है