उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में जूनियर, सहायक इंजीनियर की 461 वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

सहायक इंजीनियर की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी। जल्द ही 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। आवास विकास परिषद (दोनों आयोगों) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सिफारिश करेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए इंजीनियर  मिल सकें।

करियर डेस्क. उतर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing and Development board) में जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) के पदों पर कुल 461 इंजीनियर्स की भर्ती होगी।

इसमें जूनियर इंजीनियर के 384 पद और असिस्टेंट इंजीनियर के 77 पद शामिल हैं। आवास विकास में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करीब 18 साल बाद और सहायक इंजीनियरों की भर्ती करीब सात साल बाद होगी।

Latest Videos

150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव

एबीपीलाइवडॉटकॉम के मुताबिक, आवास विकास परिषद् , जूनियर इंजीनियर के 234 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है। 150 और सहायक इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव भी इसी महीने UPSSSC को भेजा जायेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने की सिफारिश

सहायक इंजीनियर की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी। जल्द ही 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। आवास विकास परिषद (दोनों आयोगों) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सिफारिश करेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए इंजीनियर  मिल सकें।

JE & AE के खाली पद

आवास विकास परिषद में कुल JE & AE के पदों– 783
JE & AE के खाली पद - 461 पद

AE के खाली पद

AE के कुल पदों की संख्या - 187 पद
मैजूदा समय में कुल AE - 110 पद
AE के खाली पद - 77 पद

JE के खाली पद

JE के कुल पद – 596 पद
मौजूदा समय में JE – 212 पद
JE के खाली पदों की संख्या – 384 पद

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'