खुशखबरी ! यूपी के स्कूलों में होंगी 20 हजार भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस

यूपी में सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो आपको पास शानदार मौका है। करीब 20 हजार खाली पदों पर भरने की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विशेष सचिव की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। 

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही स्कूलों में 20 हजार पदो पर भर्ती होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त यानी कि ऐडेड स्कूलों में 20 हजार स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये भर्तियां आउट सोर्सिंग के आधार पर होंगी। यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। ट्विटर पर राज्य शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा विशेष सचिव एसपी सिंह की तरफ से यह जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सभी ऐडेड स्कूलों में 20 हजार कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

44 प्रतिशत पद खाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कुल 4,500 ऐडेड स्कूल मौजूद हैं। इन स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी यानी ग्रुप डी के करीब 45,000 पद है। जिसमें से करीब 44 प्रतिशत पद वर्तमान में खाली हैं। इन्हीं पदों को भरने के लिए ये भर्ती निकाली जा रही है। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

Latest Videos

इन पदों पर होगी भर्ती
यूपी के माध्यमिक शिक्षा में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाएंगे। इन पदों में साइंस लैब के लिए लैब अटेंडेंट, माली और चपरासी जैसे पद खाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

सैलरी
सैलरी की बात करें तो दो अलग-अलग तरह के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें नॉन स्किल्ड और स्किल्ड कर्मचारी होंगे। नॉन स्किल्ड स्टाफ को हर महीने 13,072 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं, स्किल्ड कर्मचारियों के मानदेय को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं बताई गई है।

इसे भी पढ़ें
SSC CGL Exam 2022 : आ गई एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा की तारीख, यहां देखें

JNU PhD Exam 2022 : जेएनयू पीएचडी प्रोग्राम का शेड्यूल यहां देखें, कब से होगा रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट