सार

कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा की डेट्स जारी कर दी है। एडमिट कार्ड को लेकर भी महत्वूर्ण जानकारी सामने आ रही है। टियर-1 एग्जाम में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है।

करियर डेस्क : एसएससी सीजीएल की परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 परीक्षा की तारीख (SSC CGL Exam Date 2022) का ऐलान कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर, 2022 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार जो इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Exam Admit Card 2022 
एसएससी सीजीएल टियर 1 का एडमिट कार्ड कब आएगा, इसको लेकर आयोग की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

SSC CGL Exam Pattern 2022 
वहीं, अगर एसएससी सीजीएल एग्जाम के पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। 60 मिनट यानी एक घंटे की परीक्षा होगी। कुल 100 प्रश्न पेपर में आएंगे, जो 200 अंक के होंगे। पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से प्रश्न आएंगे।

SSC CGL Admit Card Download

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर लॉग-इन पर क्लिक करें.
  • अब एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब Download SSC CGL 2022 Admit Card के लिंक को ओपन करें.
  • यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

इसे भी पढ़ें
खत्म होने वाला है इंतजार ! यूपी में इस दिन आएगा आंगनबाड़ी के 50,000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

CTET 2022 : सीटेट रजिस्ट्रेशन आज से, फॉर्म भरने से पहले जान लें ये जरूरी बात