
करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट (UPPSC PCS Prelims Result 2022) जारी कर दिया है। 12 जून, 2022 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। करीब 50 प्रतिशत यानी 3 लाख उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स की परीक्षा दी। इसमें से 5,964 कैंडिडेट्स ने परीक्षा क्वॉलिफाई किया है।
How to check UPPSC PCS Prelims Result 2022
अब मेन एग्जाम की तैयारी
बता दें कि इस परीक्षा में कुल 384 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रीलिम्स पास करने वाले छात्रों को अब मेन एग्जाम में बैठना होगा। इसके आवेदन और परीक्षा की डेट संबंधित सभी शेड्यूल जल्द ही जारी कर दी जाएगी। सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें। मेंस एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। उसी वक्त मार्क्स और कट-ऑफ भी आयोग जारी करेगा।
28 जिलों में हुए थे प्री-एग्जाम
इस साल प्री-एग्जाम के लिए 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें वाराणसी, प्रयागराज, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ, आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद और रायबरेली शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
MPPSC Recruitment 2022 : एमपी में बिना परीक्षा अधिकारी बनने का मौका, बस होनी चाहिए ये डिग्री
कानपुर पोस्ट ऑफिस में गजब लापरवाही : 3 महीने पहले आईं 200 छात्रों की कॉपियां गायब, यूनिवर्सिटी ही नहीं पहुंची
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi