सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है] जिसमें एक टीचर केमिस्ट्री में फॉर्मूले सीखने के मजेदार टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स इनके मजेदार तरीके को देखकर इन्हें जंपिंग टीचर भी कह रहे हैं।
एजुकेशन डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर को कूदते हुए और रसायन विज्ञान के फॉर्मूले याद करने के मजेदार टिप्स और ट्रिक्स शेयर करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स प्रोफेसर के पढ़ाने के तरीके के दीवाने हो रहे हैं, तो कुछ उन्हें ऐसे केमेस्ट्री पढ़ाने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर उछल-कूद करते हुए अल्केन, एल्कीन और एलाइन के फॉर्मूले सीखने की विधि बता रहे हैं। प्रोफेसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और अपने यूट्यूब चैनल पर scti_masti के नाम से मशहूर हैं। यह वीडियो न केवल मजाकिया है बल्कि, उसके कैप्शन में कहा गया है कि अब कूद-कूद कर केमिस्ट्री पढ़ लो दोस्तों, इंस्टाग्राम पर स्किटी मस्ती।
प्रोफेसर ने केमिस्ट्री जैसे कई वीडियो बनाए हैं। उन्होंने एसएससी सीजीएल, त्रिकोणमिति और अन्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आरआरबी, एनटीपीसी, वायु सेना, नौसेना, बिहार पुलिस, बीपीपीएससी, बिहार बोर्ड, टीईटी, एसटीईटी और अन्य पर वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। प्रोफेसर के इंस्टाग्राम पर दो हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर करीब सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने आधुनिक आवर्त सारणी सीखने के टिप्स पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
सब्जेक्ट स्टडी पर देते रहते हैं टिप्स और ट्रिक्स
यूजर्स ने उन्हें 'जंपिंग प्रोफेसर' कहा है। एक ने तो यह भी कहा कि उन्हें मेरी नीट की तैयारी के दौरान मिल जाना चाहिए था, जबकि कुछ ने कहा कि वे पहले ही उनकी विधि से फॉर्मूला सीख चुके थे। सब्जेक्ट की स्टडी कैसे करें, इस पर छात्रों को टिप्स और ट्रिक्स देने के बारे में इनकी राय बहुत अलग है। हर वीडियो में वह टॉपिक समझाने के लिए उछलते-कूदते और गाना गाते नजर आते हैं। केमिस्ट्री के इस वीडियो में वह एक पुराना गाना गाते और फॉर्मूला समझाते तथा उछलते हुए नजर आ रहे हैं। मजेदार टिप्स और ट्रिक्स के लिए उनका यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट देखा जा सकता है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें