विश्व भारती में शिक्षक के 106 पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख सैलरी पाने जल्द करें अप्लाई

नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए विश्व भारती में शानदार मौका है। यहां विश्व भारती शांति निकेतन ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी के अंतर्गत ऑफिशियल नोटिफिकेशन विश्व भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 5:58 AM IST

करियर डेस्क. टीचिंग के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2021 है। नोटिस देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें, जहां से कैंडिडेट्स इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारियां पा सकते हैं।

सैलरी की बात करें तो यहां चयनित कैंडिडेट्स को शानदार पैकेज मिलेगा। 7वें वेतन के अनुसार महीने की 1.44 लाख सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का टीए/डीए वगैरह नहीं दिया जाएगा।

यहां हम आप पदों की जानकारी, योग्यता और आवेदन शुल्क से जुड़ी डिटेल्स दे रहे हैं।

वैकेंसी विवरण –

विश्व भारती शांति निकेतन में निकली भर्तियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –

प्रोफेसर – 33 पद

एसोसिएट प्रोफेसर – 53 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 20 पद

योग्यता:

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल कर लें। एलिजिबल लोग ही अप्लाई करें वरना आपका एप्लीकेशन रद्द कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
जारी नोटिफिकेशन को देखें
फिर आवेदन करें
फॉर्म फिल करने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज भी जमा करनी होंगी।
जिन एप्लीकेंट्स का सेलेक्शन होगा उन्हें ज्वॉइनिंग के पहले पुलिस वैरीफिकेशन भी कराना होगा।

आवेदन शुल्क

एकेडमिक लेवल 14 और 13 ऐ के लिए 2000 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एकेडिमक लेवल 10 के लिए आवेदन शुल्क है 1600 रुपए। बता दें कि ये पूरी तरह नॉन-रिफंडेबल है। आवेदन शुल्क के रूप में जमा पैसा वापस नहीं किया जाएगा।
 

Share this article
click me!