1 फरवरी से बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने की गई ऐसी कड़ी व्यवस्था

इस बार कुल 13 लाख 50 हज़ार 233 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 6 लाख 46 हज़ार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हज़ार 693 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड ने लड़कियों के लिए अलग एग्ज़ाम सेंटर बनाने का फैसला लिया है। 

करियर डेस्क. Bihar Board Exam 2021 for 12 Class: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित हो चुकी है। विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के मुताबिक राज्य में एंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Exam) 1 फरवरी से शुरू होगी। वहीं 13 फरवरी तक सभी विषय की परीक्षा खत्म हो जाएगी। परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए कोविड और नकल के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर परीक्षा बोर्ड्स ने एग्ज़ाम को मई तक टाल दिया है, लेकिन बिहार बोर्ड कोविड (Bihar Board) गाइडलाइंस के साथ 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है।

Latest Videos

इस बार कुल 13 लाख 50 हज़ार 233 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 6 लाख 46 हज़ार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हज़ार 693 छात्र शामिल हैं। परीक्षा के लिए बोर्ड ने 38 ज़िलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जहां कोविड के साथ नकल की रोकथाम के लिए व्यवस्था की गई है।

नकल रोकने की पूरी तैयारी

नकल रोकने के लिए पटना में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 81 हज़ार 8 सौ 88 छात्र - छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के ज़रिए छात्रों की निगरानी की जायेगी। प्रति 500 छात्रों पर एक वीडियो ग्राफर नियुक्त किया जाएगा और प्रति 25 छात्रों पर एक वीक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस तरह इस परीक्षा के दौरान छात्र किसी भी प्रकार से नकल नहीं कर सकेंगे।

कोविड के कारण बदला एग्जाम पैटर्न

इस बार परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। बोर्ड ने प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों में 100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

लड़कियों के लिए अलग एग्जाम सेंटर्स

इस बार बिहार बोर्ड ने राज्य में लड़कियों के लिए अलग 4 मॉडल एग्ज़ाम सेंटर बनाने का फैसला लिया है। यहां सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी। इन मॉडल सेंटर पर सुरक्षा से लेकर परीक्षा तक की सभी ज़िम्मेदारी उठाने के लिए भी महिलाएं ही होंगी। 

जनवरी में हो गईं  प्रैक्टिकल परीक्षाएं 

बिहार बोर्ड परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई हैं। कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 09 से 18 जनवरी के बीच हो चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts